
जुगनू तंबोली
रतनपुर-बिलासपुर संभाग में कोयले की कालाबजारी चरम पर है। ऐसे में कोरबा रतनपुर, बिलासपुर हाइवे की बीच ही अधिक कोल डीपो के माध्यम से ही कोयले की अफरा तफरी की जाती हैं। इसी बीच बंद कोयला डीपो चोरी के कोयला लाने की सूचना पर रतनपुर ने कोयले से भरे मेटाडोर को पकड़ने पर सफलता मिली है। दरसअल शुक्रवार को रतनपुर पुलिस को सूचना मिली कि पाली की ओर से स्वराज माजदा वाहन क्रमांक सीजी 28 सी 0131 में अवैध रूप से चोरी का कोयला लाया जा रहा है।
जिसकी जांच में रतनपुर पुलिस जागेन्द्र कश्यप के बंद पड़े कोल डिपो के बाहर पहुँची जहा उक्त स्वराज माजदा वाहन आते दिखा जिसे रोक कर उसके ड्रायवर चन्द्रकान्त से गाड़ी में लोड कोयले के सबंध में पूछताछ की गई तो उसने कोई भी पेपर कोयले के सबंध में पेश नहीं किया एवं गोलमोल जवाब देता रहा है। जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो पता चला कि आकाश सिंघल ,रोहित,एवं अजय सिंह पिता प्रदीप सिंह के इशारों पर चोरी के कोयला को खपाने का काम किया जा रहा था।
इस पूरे मामले में कोई भी वैध दस्तावेज कोयले के सबंध में पेश न करने पर 09 टन स्टीम कोयले कीमती लगभग 63000 रूपये एवं माजदा वाहन क्रमांक सीजी 28 सी 0131कीमती लगभग 600000 जुमला कीमती 663000 को गवाहों के समक्ष जप्त कर आरोपी ट्रक ड्रायवर को गिरफ्तार कर रिमाण्ड में भेजा गया है।