
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर दोनों प्रमुख पार्टियां एक दूसरे पर हमले तेज करती जा रही है, इसे भी उसी तारतम्य में देखा जा रहा है
बिलासपुर प्रवीर भट्टाचार्य
रविवार को भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के उपाध्यक्ष चंद्रप्रकाश सूर्या के नेतृत्व में मोर्चा के सदस्य बड़ी संख्या में सिविल लाइन थाने पहुंचे और प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करने की मांग की। इनका आरोप है कि कोरिया जिले के बैकुंठपुर संकल्प शिविर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने संबोधन में कहा कि किसान, आदिवासी और हरिजन विरोधी है भाजपा। भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाने के दौरान उन्होंने बार-बार प्रतिबंधित शब्द हरिजन का इस्तेमाल किया, जबकि इस वजह से पहले भी कई मामले एस्ट्रो सिटी एक्ट में दर्ज हो चुके हैं। मुख्यमंत्री जैसे जिम्मेदार पद पर होने के बावजूद अगर वह इस प्रतिबंध इस शब्द का इस्तेमाल करते हैं तो इसका मतलब यही निकाला जा रहा है कि वे देश के दलित वर्ग के स्वाभिमान का सम्मान नहीं करते और ऐसा कर वे उनकी भावनाओं को आहत कर रहे हैं। दलित समाज की भावनाओं को चोट पहुंचाने का आरोप लगाते हुए बड़ी संख्या में पहुंचे भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के सदस्यों और अन्य भाजपा नेताओं ने भी पुलिस से मुख्यमंत्री के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करने की मांग की है ।पुलिस शिकायत लेकर जांच की बात कह रही है । लोकसभा चुनाव के मद्देनजर दोनों प्रमुख पार्टियां एक दूसरे पर हमले तेज करती जा रही है, इसे भी उसी तारतम्य में देखा जा रहा है।