
उदय सिंह
मस्तूरी – विकास खंड स्तरीय आवास मित्र संघ के सदस्यों ने मस्तूरी में बैठक कर क्षेत्र के 85 आवास मित्रो द्वारा एक संगठन तैयार किया है जिसका नाम आवास मित्र संघ रखा गया है जिसमें के सभी सदस्यों ने एक राय होकर अपने संगठन में पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई है जिसमें अध्यक्ष के रूप में प्रीतम कुमार यादव , उपाध्यक्ष के रूप में शीत कुमार वही कोषाध्यक्ष में राजेंद्र कुमार,आशुतोष मानिकपुरी,सुरेन्द्र कुमार, रमेश पाल के नाम पर सहमति बनी इसके अलावा सचिव कुंती शांडिल्य, शनि टैंगवार,हेमंत भार्गव ,प्रिंसी कौसले, और महासचिव के रूप में सिद्धार्थ खरे,अमित कुमार,संतोष साहू,हेमलाल यादव के ऊपर सहमति बनी है इसके अलावा संरक्षक के रूप में प्रकाश सूर्या जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि, सरस्वती सोनवानी जनपद अध्यक्ष, ठाकुर नितेश सिंह जनपद उपाध्यक्ष एवं बसंत शुक्ला को मनोनीत किया गया है। वही इस संगठन ने गांव के हर गरीब परिवारों को सरकार की महत्वकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना से जोड़ना है जिससे गांव के हर जरूरतमंदों को आवास का लाभ मिल सके।