बिलासपुर

पार्षद लक्ष्मी यादव ने किया एक और सरकारी जमीन पर कब्जा शिकायत के बाद तहसीलदार ने तत्काल कब्जा हटाने के दिये निर्देश

रमेश राजपूत

बिलासपुर – देवरीखुर्द क्षेत्र के शारदा नगर व आदिवासी कन्या छात्रा वास के पास वाली जमीन पर स्थानीय पार्षद लक्ष्मी यादव व उसके गुर्गों द्वारा अवैध कब्जे की शिकायत पर मौके का निरीक्षक करने गए तहसीलदार ने तत्काल अवैध कब्जा हटवाने के निर्देश पटवारी को दिए हैं । कब्जा नहीं हटाने पर कार्रवाई की चेतावनी दी।बिलासपुर संभाग आयुक्त सहित कलेक्टर व अनुविभागीय अधिकारी को बिलासपुर तहसील क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 42 देवरीखुर्द चंद्रशेखर आजाद नगर के शारदा नगर में निर्दलीय पार्षद लक्ष्मी यादव द्वारा सड़क की 20 फ़ीट जमीन व पार्षद के ही गुर्गों द्वारा आदिवासी कन्या छात्रावास के निकट स्थित बेशकीमती जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत मिली थी। शिकायत के बाद बिलासपुर तहसीलदार ने गुरुवार दोपहर देवरीखुर्द पहुंच अपनी टीम के साथ मौके का निरीक्षण किया इस दौरान शारदा नगर व आदिवासी कन्या छात्रावास के निकट की जमीन पर कब्जा मिला जिसके बाद उन्होंने क्षेत्र के पटवारी से तत्काल अवैध कब्जा हटवाने के निर्देश दिए । उन्होंने अवैध कब्जा नहीं हटाने पर मुकदमा दर्ज करवाने और तहसील प्रशासन द्वारा अवैध कब्जा हटाने की चेतावनी दी है।

क्या है मामला

कुछ दिनों पूर्व तोरवा जोन क्रमांक 6 अंतर्गत आने वाले चंद्रशेखर आजाद नगर देवरीखुर्द 42 वार्ड शारदा नगर भोला श्रीवास के घर के पीछे सरकारी जमीन पर बेजा कब्जा कर अवैध निर्माण किया जा रहा था जिसे लेकर कालोनी वासियो व क्षेत्र के युवाओं ने कलेक्टर व क्षेत्रीय विधायक को ज्ञापन सौंप कर कार्यवाही की मांग की थी कालोनी वासियो का आरोप था कि लॉक डाउन होने व सरकारी छुट्टी होने के दौरान शारदा नगर में खाली पड़ी जमीन पर स्थानीय पार्षद लक्ष्मी यादव ने कब्जा कर लिया है जिसके द्वारा उक्त भूमि पर सरकारी आंगनबाड़ी बनाने के नाम पर अवैध निर्माण करवाया जा रहा है । लोगों ने शिकायत में पार्षद यादव के साथ ही कुछ अन्य लोगो के द्वारा सरकारी भूमि पर आंगनबाड़ी बनाने व मना करने पर सरकारी कार्य मे बाधा न डालने की धमकी की शिकायत भी की थी व बेजा कब्जा हटाने की मांग की थी ।

पहले भी लग चुके आरोप

जमीन कारोबारी व निर्दलीय पार्षद लक्ष्मी यादव पर पहले भी जमीन की अफरातफरी के आरोप लग चुके है । इसके पूर्व देवरीखुर्द तालाब पर गलत प्लाटिंग करने का आरोप भी तात्कालिक पंच रहने के दौरान निर्दलीय पार्षद झेल चुके है ।जिसकी जांच अभी ठंडे बस्ते में है।

रेत में कमीशन खोरी का आरोप

हाल ही में पार्षद लक्ष्मी यादव पर नदी की रेत में 200 रुपये प्रति ट्राली लेने के भी गंभीर आरोप क्षेत्र के युवाओं ने लगाए है जिसे देकर पूरे देवरीखुर्द में पार्षद चर्चा में हैं।

error: Content is protected !!
Letest
जांजगीर-चांपा पुलिस ने अंतरजिला केबल तार चोरी गिरोह का किया भंडाफोड़....11 आरोपी गिरफ्तार अवैध रूप से फ्लाई ऐश डंपिंग का खुलासा, 6 करोड़ की संपत्ति जब्त...पर्यावरण को क्षति पहुँचाने का मामला पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर 115 शहरों में अटल परिसरों का होगा लोकार्प... बिलासपुर: प्रधानमंत्री आवास योजना में फर्जीवाड़ा... रोजगार सहायक बर्खास्त जनदर्शन में बड़ी संख्या में पहुँचे फरियादी... सीपत और मस्तूरी से भी पहुँचे लोग, रखी अपनी अपनी समस्याए... जेएसडब्ल्यू प्लांट के गेट के सामने प्रदर्शन करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार... अवैध पैसों की मांग करने का... ट्रक चालक से 13 लाख की लूट का मामला....पुलिस ने एक आरोपी को झारखंड से किया गिरफ्तार, अन्य फरार आरोपि... भ्रष्टाचार पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव का कड़ा रुख... तीन अभियंता निलंबित, फाउंडेशन क्रिकेट एकेडमी खेल मैदान में आज से शुरू होगा सोसाइटी प्रीमियर लीग, फ्लड लाइट क्रिकेट प्रतिय... एएसपी, डीएसपी ट्रांसफर: 60 पुलिस अधिकारियों का तबादला...इन जिलों में किया गया फेरबदल,