बिलासपुर

लापता तीन नाबालिग बच्चो को पुलिस ने किया कुछ घंटों में बरामद…परिजनों ने ली राहत की सांस,

रमेश राजपूत

बिलासपुर – थाना सिविल लाइन पुलिस ने तत्परता और सूझबूझ का परिचय देते हुए महज कुछ घंटों में तीन लापता नाबालिग बच्चों को सकुशल बरामद कर उनके परिजनों को सौंप दिया। घटना 22 अप्रैल 2025 की है, जब दो अलग-अलग मामलों में बच्चों की गुमशुदगी की रिपोर्ट सिविल लाइन थाने में दर्ज कराई गई। पहली शिकायत मनु सारथी निवासी नेहरू नगर श्रीराम हॉस्पिटल के पास अटल आवास से आई, जिन्होंने अपने दो नाबालिग बच्चों (उम्र 3 और 7 वर्ष) के अचानक घर से गायब हो जाने की जानकारी दी। दूसरी शिकायत मोहम्मद मजीद खान निवासी तालापारा की थी, जिनका 4 वर्षीय बेटा सुबह 9 बजे से घर नहीं लौटा था। मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी सिविल लाइन ने तत्काल एक विशेष टीम गठित कर बच्चों की तलाश शुरू कर दी। टीम ने बस स्टैंड, धर्मशाला, मंदिर, सराय सहित अन्य संभावित स्थानों पर सघन तलाशी अभियान चलाया। इसी दौरान उस्लापुर रेलवे स्टेशन में दो बच्चों को देखे जाने की सूचना मिली। पूछताछ और फोटो मिलान के बाद बच्चों की पहचान उनके परिजनों द्वारा की गई। तीसरे बच्चे को भारतीय नगर क्षेत्र से बरामद किया गया। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से तीनों नाबालिग बच्चे सुरक्षित मिले और उन्हें उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। सिविल लाइन पुलिस की इस सक्रियता की स्थानीय नागरिकों ने सराहना की है। थाना प्रभारी ने नागरिकों से अपील की है कि बच्चों की निगरानी रखें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें।

error: Content is protected !!
Letest
मस्तूरी : ट्रांसफार्मर में मरम्मत के दौरान युवक की हुई थी मौत.. सुरक्षा संसाधनों के अभाव में कार्य क... रेलवे स्टेशन के पास अवैध रूप से गांजा लेकर खड़े 2 आरोपी गिरफ्तार....कब्जे से 4 लाख का गांजा बरामद मस्तूरी क्षेत्र के राशन दुकान संचालन के लिए मंगाए जा रहे आवेदन.... 19 सितम्बर तक अंतिम समय निर्धारित जुआरियों की महफ़िल में पुलिस की छापेमारी...मौके से 7 जुआरी गिरफ्तार, नगदी और ताशपत्ती जब्त मस्तूरी: नवविवाहिता को जबरन कीटनाशक पिलाकर मारने की कोशिश....पति सहित ससुराल वालों पर अपराध दर्ज ग्राम पंचायत बरेली में सीसी सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन, कांग्रेस नेता अरविंद लहरिया रहे शामिल मस्तूरी:- घर से अचानक गायब मासूम हिमांशु की 15 km. दूर नहर में मिली लाश फर्जी एजेंसी के नाम पर 23.50 लाख की ठगी....शहर का युवा व्यवसायी बना शिकार, सिटी कोतवाली पुलिस ने किय... मस्तूरी : डेढ़ वर्षीय मासूम 30 घंटे से अधिक समय से लापता...नहर में डूबने की आशंका, तलाश जारी शादी का झांसा देकर शोषण.... गर्भवती होने पर कराया गर्भपात, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार