
रमेश राजपूत
बिलासपुर – थाना तारबाहर क्षेत्र के विनोबा नगर स्थित साईं दरबार के सामने सरस्वती पार्क में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। 23 जनवरी 2025 की सुबह करीब 9:30 बजे, एक नवजात विकसित शिशु का शव जूते के डिब्बे में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, विनोबा नगर निवासी हिमांशु यादव के घर में काम करने वाला रोहित खान जब शौच के लिए पास के एक प्लॉट में गया, तो उसने वहां पड़े जूते के डिब्बे में नवजात का शव देखा। इस घटना की सूचना तुरंत हिमांशु यादव को दी गई, जिन्होंने पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा कार्रवाई की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। डॉक्टरों द्वारा की गई प्रारंभिक जांच में नवजात की प्राकृतिक मृत्यु होने की संभावना जताई गई है। हालांकि, मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 94-बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर लिया है और जांच जारी है। घटना स्थल का नक्शा, गवाहों के बयान और अन्य साक्ष्यों को संकलित कर पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, अज्ञात आरोपी की तलाश जारी है।