रायगढ़

निर्माण कंपनी को 35 लाख का चूना लगाकर धोखाधड़ी का मामला…2 कर्मचारियों ने दिया घटना को अंजाम,

भुवनेश्वर बंजारे

रायगढ़ – कंस्ट्रक्शन कंपनी को 35 लाख रुपए का चपत लगाने वाले दो आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार 6 अगस्त 2023 को रायगढ़ निवासी बजरंग अग्रवाल (57 वर्ष) ने थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। कि उसकी कंपनी रायगढ़ में नेशनल हाईवे के निर्माण कार्य में लगी थी। इस दौरान कंपनी के लिए डीजल और पेट्रोल की जरूरत पड़ती थी, जिसे ट्रायबल अपेक्स से इंडेंट पर्ची के माध्यम से खरीदा जाता था। पिछले कुछ समय से ट्रायबल अपेक्स के कर्मचारियों ने कंपनी के पूर्व कर्मचारी गौरव गर्ग और हरजेश प्रधान के साथ मिलकर धोखाधड़ी करते हुए चार फर्जी इंडेंट पर्चियों के जरिए कंपनी के नाम पर डीजल और पेट्रोल निकाला और भुगतान कंपनी के खाते से किया। इसके पहले भी गौरव गर्ग पर लेबर पेमेंट में 12 लाख रुपये की हेराफेरी करने का आरोप लगा था, जिसके चलते उसे नवंबर 2022 में नौकरी से निकाल दिया गया था। हरजेश प्रधान उर्फ हरजेश उरांव कंपनी कार्यालय से डीजल-पेट्रोल की पर्ची लेकर ट्रायबल पंप से ईंधन भरवाने का काम करता था, जबकि गौरव गर्ग पर्ची जारी करने और हिसाब रखने का कार्य देखता था। जब कम्पनी का आडिट हुआ तो इस दौरान 16 अक्टूबर 2021 से 4 जून 2023 के बीच की गई जांच में यह गड़बड़ी उजागर हुई। इस आधार पर थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 593/2023 धारा 408, 34 भादवि के तहत मामला दर्ज किया गया। इधर घटना के बाद से ही दोनो आरोपी फरार चल रहे थे। मामले में कोतवाली पुलिस के निरंतर प्रयास और दबाव के कारण दोनों आरोपी वापस रायगढ़ लौटे, जिसके बाद मुखबिर की सूचना पर बैकुंठपुर और विजयपुर में दबिश देकर उन्हें हिरासत में लिया गया। पूछताछ में आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया, जिसके बाद पंजाब निवासी गौरव गर्ग और चकघरनगर निवासी हर्जेश प्रधान को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली सुखनंदन पटेल, उप निरीक्षक इगेश्वर यादव, प्रधान आरक्षक अनूप तिग्गा, आरक्षक मनोज पटनायक, रोशन एक्का और महिला आरक्षक प्रतीक्षा मिंज की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

error: Content is protected !!
Letest
बिलासपुर:- पुलिस ने लूटपाट करने वाले गिरोह को किया गिरफ्तार...कब्जे से स्कूटी, मोबाईल और सोने का साम... मरवाही में दो हत्याएं: पति ने पत्नी को, पड़ोसी ने युवक को उतारा मौत के घाट....ईलाके में मचा हड़कंप, पुलिस ने जुआ खेलते 07 आरोपियों को किया गिरफ्तार...तालाब के किनारे जमी थी महफ़िल, यातायात जवान पर हमला करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार... बाइक पार्किंग को लेकर हुआ था विवाद, सरकारी नौकरी के नाम पर लाखों की ठगी का मामला...कई बेरोजगार बने शिकार, पीड़ित ने दर्ज कराई शिकायत,आरोप... नाबालिग की आत्महत्या के मामले में आरोपी गिरफ्तार... फोन कॉल पर प्रताड़ित करने का हुआ खुलासा, प्रेम प्रसंग से नाराज 2 भाइयों ने उतारा प्रेमी को मौत के घाट...पुलिस ने मामले का किया पर्दाफाश, प्रदेश के निगम, मंडल और आयोग में चेयरमैन की हुई नियुक्ति....लिस्ट में देखिए इन्हें मिली जिम्मेदारी, बिलासपुर :- गैंगरेप के दोनों आरोपी 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार...पीड़िता को धोखे से बुलाकर दिया था घटना ... सीपत पुलिस की बड़ी कार्रवाई.... 332 लीटर अवैध महुआ शराब जब्त, चार आरोपी गिरफ्तार,