
डेस्क
11 जुलाई की रात लोरमी निवासी मोहन वैष्णव किसी काम से बिलासपुर सरकंडा अशोक नगर इलाके में गए हुए थे। जब वे शराब भट्टी के पास से गुजर रहे थे तो उन्हें चार बदमाशों ने रोका और उनके साथ मारपीट करते हुए उनके पास मौजूद दो मोबाइल और लैपटॉप लूट लिया। चारों बदमाशों ने उनके बैग में मौजूद महत्वपूर्ण दस्तावेज भी लूट लिए। इसके बाद मोहन वैष्णव द्वारा इसकी शिकायत सरकंडा थाने में दर्ज कराई गई । पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और जांच के लिए टीम गठित की। पूछताछ और मुखबिर की सूचना के बाद तस्दीक होते ही प्रकरण में पुलिस ने चांटीडीह निवासी दउआ यादव और राजू उर्फ़ नीलेश सोनी को गिरफ्तार कर लिया, जिनके पास से लूटा हुआ लैपटॉप और दस्तावेज बरामद कर लिए गए हैं। वही उनके दो साथियों की भी पहचान पुलिस ने कर ली है। जिनकी तलाश की जा रही है। पुलिस को लुटे हुए मोबाइल अब तक नहीं मिले हैं।