जांजगीर चाँपा

सरकारी राशन गबन का करने वाले महिला स्व सहायता समूह अध्यक्ष और विक्रेता गिरफ्तार…17 लाख से अधिक की मिली गड़बड़ी,

रमेश राजपूत

जांजगीर-चांपा – थाना शिवरीनारायण अंतर्गत ग्राम भवतरा की शासकीय उचित मूल्य दुकान से राशन सामग्री के बड़े पैमाने पर गबन के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में महिला स्व सहायता समूह की अध्यक्ष केसर बाई (40 वर्ष) एवं विक्रेता लालाराम कश्यप (42 वर्ष), दोनों निवासी भवतरा, शामिल हैं। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी केसर बाई, लालाराम कश्यप एवं समूह के एक अन्य सदस्य के साथ मिलकर चावल, शक्कर, नमक और केरोसिन जैसी राशन सामग्री की हेराफेरी कर कुल 17,37,619.33 रुपये की गबन किए हैं। इस मामले में आरोपियों के विरुद्ध थाना शिवरीनारायण में भारतीय दंड संहिता की धारा 420, 409, 34 एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3/7 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला (IPS) के निर्देशन में पुलिस सहायता केंद्र राहौद की टीम ने त्वरित कार्रवाई की। पूछताछ में आरोपियों ने जुर्म कबूल कर लिया, जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर 04 अप्रैल को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक भास्कर शर्मा, ASI जय नंदन मार्बल, प्रधान आरक्षक सतीश राणा, आरक्षक राजेश कश्यप, वेदराम पटेल एवं विवेक सिंह का सराहनीय योगदान रहा। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और अन्य संलिप्त लोगों की भूमिका की भी जांच जारी है।

error: Content is protected !!
Letest
एसईसीएल के रिटायर्ड कर्मचारी ने ट्रेन के सामने कूदकर की आत्महत्या...मौके से सुसाइड नोट बरामद, मस्तूरी : - चुनावी रंजिश में ग्राम भिलाई के सरपंच के साथ गालीगलौज और मारपीट...मामला दर्ज, एनएसएस शिविर में नमाज पढ़वाने पर धार्मिक भावनाएं हुई आहत... आठ पर केस दर्ज, जांजगीर-चाम्पा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर 6 जुआरियों को किया गिरफ्तार... नगदी सहित मोटरसाइकिल बरामद... मल्हार नगर पंचायत में अध्यक्ष और सीएमओ के बीच पीआईसी गठन को लेकर बढ़ा विवाद, दोनों ने एक दूसरे के ऊप... पूर्व पार्षद के खिलाफ फर्जीवाड़ा कर 60 हजार रुपये ठगने का मामला दर्ज...आवास दिलाने के नाम पर अवैध वस... ससुराल पक्ष पर युवक को जलाने का आरोप...पत्नी, सास और साले के खिलाफ मामला दर्ज, सरकंडा पुलिस की त्वरित कार्रवाई, 3 दिन में आगजनी के आरोपी गिरफ्तार, शिक्षा को प्रोत्साहन की दिशा में अदाणी फाउंडेशन की पहल, सरस्वती शिशु मंदिर लखनपुर को नई स्कूल बस प्र... रतनपुर:- दरगाह में चोरी का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार... चोरी का समान बरामद,