बिल्हा

गहनों की खरीदारी की आड़ में करती थीं चोरी, 4 महिलाओं पर FIR दर्ज…..ज्वेलरी दुकान संचालक ने सीसीटीवी फुटेज से पकड़ी चोरी,

रमेश राजपूत

बिलासपुर – बिल्हा गांधी चौक स्थित एक ज्वेलरी दुकान से सोने-चांदी के आभूषण चोरी करने के आरोप में पुलिस ने चार महिलाओं के खिलाफ गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। प्रार्थी मनोहर जायसवाल ने थाना बिल्हा में शिकायत दर्ज कराई कि संजना साहू, सरस्वती साहू, अनिता साहू और सीमा साहू नाम की महिलाएं उसकी दुकान पर पिछले दो-तीन साल से ग्राहक बनकर आती थीं। वे पहले आभूषण खरीदने का नाटक करतीं और नजर बचाकर चोरी कर लेती थीं। प्रार्थी ने बताया कि इन महिलाओं की हरकतें दुकान और घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गईं। दिनांक 23 मार्च और 2 अप्रैल 2025 की फुटेज में महिलाएं 38 ग्राम सोना और करीब 1.5 किलो चांदी चुराते हुए नजर आईं। आशंका जताई जा रही है कि पिछले दो-तीन वर्षों में ये महिलाएं करीब 300 ग्राम सोना चोरी कर चुकी हैं।महिलाएं अक्सर एक स्विफ्ट डिजायर कार में आती थीं, जिसे दुकान से कुछ दूर खड़ा करती थीं। फुटेज और आवेदन के आधार पर थाना बिल्हा पुलिस ने आरोपी महिलाओं के खिलाफ भा.सं. संहिता की धारा 305 और 3(5)-BNS के तहत अपराध दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

error: Content is protected !!
Letest
एसईसीएल के रिटायर्ड कर्मचारी ने ट्रेन के सामने कूदकर की आत्महत्या...मौके से सुसाइड नोट बरामद, मस्तूरी : - चुनावी रंजिश में ग्राम भिलाई के सरपंच के साथ गालीगलौज और मारपीट...मामला दर्ज, एनएसएस शिविर में नमाज पढ़वाने पर धार्मिक भावनाएं हुई आहत... आठ पर केस दर्ज, जांजगीर-चाम्पा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर 6 जुआरियों को किया गिरफ्तार... नगदी सहित मोटरसाइकिल बरामद... मल्हार नगर पंचायत में अध्यक्ष और सीएमओ के बीच पीआईसी गठन को लेकर बढ़ा विवाद, दोनों ने एक दूसरे के ऊप... पूर्व पार्षद के खिलाफ फर्जीवाड़ा कर 60 हजार रुपये ठगने का मामला दर्ज...आवास दिलाने के नाम पर अवैध वस... ससुराल पक्ष पर युवक को जलाने का आरोप...पत्नी, सास और साले के खिलाफ मामला दर्ज, सरकंडा पुलिस की त्वरित कार्रवाई, 3 दिन में आगजनी के आरोपी गिरफ्तार, शिक्षा को प्रोत्साहन की दिशा में अदाणी फाउंडेशन की पहल, सरस्वती शिशु मंदिर लखनपुर को नई स्कूल बस प्र... रतनपुर:- दरगाह में चोरी का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार... चोरी का समान बरामद,