
रमेश राजपूत
बिलासपुर – बिल्हा गांधी चौक स्थित एक ज्वेलरी दुकान से सोने-चांदी के आभूषण चोरी करने के आरोप में पुलिस ने चार महिलाओं के खिलाफ गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। प्रार्थी मनोहर जायसवाल ने थाना बिल्हा में शिकायत दर्ज कराई कि संजना साहू, सरस्वती साहू, अनिता साहू और सीमा साहू नाम की महिलाएं उसकी दुकान पर पिछले दो-तीन साल से ग्राहक बनकर आती थीं। वे पहले आभूषण खरीदने का नाटक करतीं और नजर बचाकर चोरी कर लेती थीं। प्रार्थी ने बताया कि इन महिलाओं की हरकतें दुकान और घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गईं। दिनांक 23 मार्च और 2 अप्रैल 2025 की फुटेज में महिलाएं 38 ग्राम सोना और करीब 1.5 किलो चांदी चुराते हुए नजर आईं। आशंका जताई जा रही है कि पिछले दो-तीन वर्षों में ये महिलाएं करीब 300 ग्राम सोना चोरी कर चुकी हैं।महिलाएं अक्सर एक स्विफ्ट डिजायर कार में आती थीं, जिसे दुकान से कुछ दूर खड़ा करती थीं। फुटेज और आवेदन के आधार पर थाना बिल्हा पुलिस ने आरोपी महिलाओं के खिलाफ भा.सं. संहिता की धारा 305 और 3(5)-BNS के तहत अपराध दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।