बिलासपुर

शिक्षिका हुई लूट की शिकार, पॉस कालोनी में हुई दिन दहाड़े घटना……बाइक सवार युवकों ने दिया घटना को अंजाम

रमेश राजपूत

बिलासपुर- नेचर सिटी फेस 1 में रहने वाली शिक्षिका अपनी ही कालोनी की गेट में लूट की शिकार हो गई। शासकीय प्राथमिक शाला अचानकपुर में प्रधान पाठक के पद पर पदस्थ बंदना गुलकरी शुक्रवार को चकरभाठा भारतीय स्टेट बैंक पैसे निकालने गई थी, जहाँ से 25000 रुपए निकालकर अपनी पर्स में रखकर ऑटो से मंदिर चौक पहुँची, जहाँ से फिर ऑटो बदलकर नेचर सिटी सकरी पहुँची, शिक्षिका नेचर सिटी फेस 1 में अभी बी 17 और सी 20 के पास पैदल पहुँची थी कि सामने से सीडी डीलक्स बाइक में सवार तीन युवक उनके सामने रुके और पीछे बैठे युवक ने उतरकर शिक्षिका से पर्स छिनने की कोशिश की इस दौरान पर्स की पट्टी भी टूट गई और लुटेरे तीनो युवक बैग लेकर फरार हो गए। शिक्षिका के शोर मचाने और गेट की तरह दौड़ने से आस पास के लोग इकट्ठा हुए तब तक तीनो लुटेरे दूर भाग निकले थे। जिसके बाद शिक्षिका ने परिचितों के साथ सकरी थाना पहुँचकर रिपोर्ट दर्ज कराई है, जिसमे शिक्षिका ने बताया कि उनके पर्स में नगद 30000 रुपए, एक फोन, आधार कार्ड, फोटो , 05 रसीद टिकट, एक स्कूल का पास बुक, एक स्वयं का पास बुक , एक डायरी थी जिसे लुटेरे लेकर भाग गए है। सकरी पुलिस ने मामले में धारा 392 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है और अज्ञात लुटेरों की पतासाजी कर रही है। जिन्होंने सीसीटीवी फुटेज से मदद मिलने की बात कही है।

रेकी कर दिया घटना को अंजाम

मामले में प्रारम्भिक तथ्य यह सामने आ रहे है कि लुटेरों ने शिक्षिका का पीछा किया होगा, जो बैंक से पैसे निकालने के बारे में जानते रहे होंगे, तभी उन्होंने बेफिक्र होकर इस घटना को अंजाम दिया होगा, उन्हें पता था कि उस पर्स में नगद रकम है।

गमछे से ढंके थे चेहरे

प्रार्थिया ने बताया कि तीनों युवक हम उम्र लग रहे थे जो 25- 30 वर्ष के होंगे, वहीँ उन्होंने जब लुटेरों का विरोध किया तो उन्हें धक्का देकर गिरा दिया गया, जिससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि लुटेरों ने शिक्षिका को बैंक से ही अपना निशाना बना लिया था, जो चेहरों को गमछे से ढंककर घटना को अंजाम देने पहुँचे थे।

पॉश कालोनियां भी असुरक्षित

यह घटना दोपहर में घटी जिस वक्त लोगो की चहलपहल होती है, वह भी नेचर सिटी जैसी पॉश कालोनी में जहाँ कई वीआईपी लोगो का भी निवास है बावजुद लुटेरे सहज रूप से इस लूट को अंजाम देकर फरार हो गए।

error: Content is protected !!
Letest
मस्तूरी:- पुरानी रंजिश को लेकर हुआ विवाद... धान बोते वक्त चाचा ने रापा से किया जानलेवा हमला, भतीजे क... महिन्द्रा शोरूम में 4.54 लाख रुपए की गड़बड़ी...ग्राहकों से पैसा वसूल कर गबन का आरोप, सेल्स मैनेजर पर म... बिलासपुर: चिंगराजपारा में युवक से चाकू की नोंक पर मारपीट और लूट की कोशिश... 3 आरोपी शराब पीने मांग र... बेटे ने कुल्हाड़ी से हमला कर पिता को उतारा मौत के घाट... हत्या करने वाला बेटा गिरफ़्तार, मस्तूरी: कलेक्टर ने ब्लॉक मुख्यालय पहुंचकर की स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा..तहसील कार्यालय और अस्पताल ... तखतपुर में जर्जर सड़कों को लेकर युवाओं का आक्रोश... केंद्रीय मंत्री का काफिला रोका गर्लफ्रेंड को मैसेज करने के शक में युवक ने हाँथ की अंगुली काटकर की अलग...आरोपी पर कई धाराओं में मामल... साइबर ठगी: पार्ट टाइम जॉब के नाम पर युवती से 2.92 लाख की ठगी... सिविल लाइन थाना क्षेत्र की घटना, राजकिशोर नगर में दिनदहाड़े झपटमारी... महिला से सोने की चेन की हुई लूट निर्मोही मां की ममता से नवजात बना लावारिस... सड़क किनारे बिलखते हुआ मिला ग्रामीणों को...आखिर उस मासूम...