
रमेश राजपूत
जांजगीर-चांपा – ट्रैक्टर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को नैला पुलिस ने महज कुछ घंटों में गिरफ्तार कर लिया। मामला अकलतरा थाना क्षेत्र के ग्राम कापन परसाही बाना का है, जहां एक व्यक्ति के घर के सामने खड़े महेन्द्रा ट्रैक्टर और ट्रॉली की रात के समय चोरी हो गई थी। मिली जानकारी के अनुसार, प्रार्थी कसरत कुर्रे रात में करीब 12:30 बजे ट्रैक्टर के चालू होने की आवाज सुनकर जागा। जब वह बाहर निकलना चाहा तो पाया कि दरवाजा बाहर से बंद था। उसने तत्काल अपने पुत्र नंद किशोर को जगाया और परिजनों की मदद से दरवाजा खोला। परिवार वालों ने ग्रामीणों को सूचना दी और आसपास खोजबीन शुरू की। तलाश के दौरान ग्राम गुड़पार से होते हुए वे तिलाई मेन रोड पहुंचे, जहां ट्रैक्टर डीजल खत्म होने के कारण खड़ा मिला। आरोपी ट्रैक्टर को छोड़कर खेत की ओर भाग रहा था, जिसे ग्रामीणों ने दौड़ाकर पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम संजय पाटले उम्र 35 वर्ष, निवासी ग्राम नरियरा थाना मुलमुला बताया।
सूचना मिलते ही चौकी नैला पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की। आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया, जिसके बाद उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। इस पूरी कार्यवाही में चौकी प्रभारी उप निरीक्षक राकेश सूर्यवंशी और चौकी स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।