
उदय सिंह
पचपेड़ी – थाना क्षेत्र के ग्राम विद्याडीह टांगर में 11 अप्रैल की रात बारात के दौरान हुए विवाद में मारपीट की घटना सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम गोडाडीह निवासी हरिशंकर दिनकर ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह अपने बुआ के लड़के की बारात में शामिल होने जांजगीर चांपा जिले के ग्राम बोरसी से बिलासपुर जिले के विद्याडीह टांगर आया था। रात करीब 10 बजे बारात बस्ती के बीच से गुजर रही थी, तभी गांव के ही समीर, उसका छोटा भाई और उनके अन्य साथी बारात में घुसकर धक्का-मुक्की करने लगे। समझाने पर समीर ने हरिशंकर को गालियाँ दीं और लाठी से हमला कर दिया। बीच-बचाव करने आए हरिशंकर के जीजा धर्मेन्द्र बंजारे और जितेन्द्र बंजारे को भी रॉड, लाठी व लात-घूंसे से पीटा गया। हमले में हरिशंकर को सिर, नाक और आँख के नीचे चोटें आईं, जबकि धर्मेन्द्र और जितेन्द्र के सिर सहित अन्य जगहों पर गंभीर चोटें आई है, जिन्हें गंभीर चोटों की वजह से बिलासपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले में पचपेड़ी पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच कार्यवाही में जुट गई है।