बिलासपुर

क्रिप्टोकरेंसी में अधिक मुनाफा कमाने का झांसा देकर 55 लाख की ठगी का आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, नागपुर से किया गया गिरफ्तार

भुवनेश्वर बंजारे

बिलासपुर – क्रिप्टोकरेंसी में अधिक लाभ का प्रलोभन देकर एक दर्जन लोगो से 55 लाख की ठगी करने वाले आरोपी को सिविल लाइन पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है। एसीसीयू और सिविल लाइन की सयुक्त टीम ने मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी को नागपुर से गिरफ्तार किया है। मामले में मिली जानकारी के अनुसार मंगला निवासी रघुनंदन केनार को चोरभट्टी महासमुन्द निवासी नरेंद्र सोनवानी ने क्रिप्टोकरेंसी में कम समय में अधिक लाभ का झांसा देकर 3 लाख रुपए ले लिया। आरोपी नरेंद्र सोनवानी ने क्रिप्टोकरेंसी का एजेंट बताकर उन्हे अपने बातों में फंसाया।

वही उनको भरोसा दिलाने बीच बीच में उन्हे मुनाफे की कुछ राशि दी। जिसके बाद उसपर भरोसा कर 12 लोगो ने आरोपी को करीब 55 लाख क्रिप्टोकरेंसी पर इन्वेस्ट करने के नाम पर दे दिए। उक्त घटना को वैष्णवी विहार उसलापुर में रहकर नरेंद्र सोनवानी ने अंजाम दिया। उसके बाद वह वहां से फरार हो गया। अचानक आरोपी के गायब हो जाने से प्रार्थीयो को अपने साथ हुई ठगी का ऐहसास हुआ। जिसके बाद उन्होंने घटना की शिकायत सिविल लाइन थाने में दर्ज कराई। जहाँ पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी।

इसी बीच आरोपी के नागपुर (महाराष्ट्र) में होने की सूचना पुलिस को मिली। जिसपर पुलिस ने तत्काल मौके पर दबिश देकर आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया। वही पूछताछ में आरोपी ने बताया कि ठगी की रकम में से तत्काल घर के लिए शीघ्र ही सामान ले लिया था। जिसमे कार, लेपटॉप, फ्रिज, वाशिंग मशीन, व अन्य सामग्री शामिल है। वही बाकि रकम को अपनी पत्नी व परिजनों के नाम से उनके अकाउंट में जमा कराया था। वही मामले में पुलिसिया जांच अब भी जारी है जिसके बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया जाएगा।

error: Content is protected !!
Letest
मस्तूरी : डेढ़ वर्षीय मासूम 30 घंटे से अधिक समय से लापता...नहर में डूबने की आशंका, तलाश जारी शादी का झांसा देकर शोषण.... गर्भवती होने पर कराया गर्भपात, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार रतनपुर में 4 करोड़ से अधिक विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन,...अटल परिसर का हुआ शुभारंभ बिलासपुर:- लूटपाट और झपटमारी करने वाला ई रिक्शा चालक गिरफ्तार... कब्जे से सोने की चैन और नगदी जब्त भंवर गणेश मंदिर में मूर्ति चोरी की घटना से क्षेत्रवासी आक्रोशित...मस्तूरी जनपद उपाध्यक्ष नितेश सिंह ... जांजगीर-चांपा: ट्रांसफार्मर से कॉपर पार्ट्स चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार...गिरोह के रूप में कर र... चोरी रोकने व्यापारी ने दुकान में लगाया था बिजली करेंट...संदिग्ध युवक की मौत, व्यापारी पर मामला दर्ज बिलासपुर: ई रिक्शा चालक का आतंक....दो अलग-अलग घटनाओं में बुजुर्गों को बनाया निशाना, एक से सोने की चे... 8 साल के बच्चे का अपहरण... साइबर पुलिस की तेजी और 48 घंटे के भीतर सुरक्षित बरामद हुआ मासूम...चचेरे भ... मस्तूरी : पोल्ट्री फार्म में प्रार्थना सभा की आड़ में धर्मांतरण का आरोप....पुलिस ने पास्टर सहित 8 पर ...