
रमेश राजपूत
बिलासपुर – शहर के गोलबाजार स्थित सोनी हिम्मतलाल खुशाल भाई एंड ब्रदर्स ज्वेलर्स में दो महिलाओं द्वारा ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित निखिल सोनी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, दिनांक 28 अप्रैल को दो महिलाएं जिनमें से एक ने अपना नाम सुमन श्रीवास्तव बताया दुकान में आकर खुद को सम्मानित ग्राहक दर्शाते हुए नकली सोने के जेवर करीब 4.55 लाख रुपये मूल्य के सौंपकर, बदले में 42.3 ग्राम असली सोने के जेवर (कीमत लगभग 4.41 लाख) और 13,572 रुपये नकद लेकर फरार हो गईं।घटना के वक्त दुकान में निखिल सोनी, उनके पिता, और दो स्टाफ मौजूद थे। महिलाओं ने प्रतिष्ठित ब्रांडों की हॉलमार्क वाली चेन देकर विश्वास दिलाया और जल्दी का बहाना बनाकर बार-बार ध्यान भटकाया। उनके जाने के बाद जब जेवरों की शुद्धता जांची गई, तो उनमें तांबा निकला। दोनों महिलाएं लगभग एक घंटे दुकान में रहीं और जाते वक्त जो मोबाइल नंबर दिया गया, वह भी फर्जी निकला। इस संबंध में सिटी कोतवाली पुलिस ने सुमन श्रीवास्तव व एक अन्य के विरुद्ध धारा 3(5)-BNS और 318(4)-BNS के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। दुकान के सीसीटीवी फुटेज में दोनों महिलाओं की हरकतें साफ दर्ज हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश जारी है।