मस्तूरी

टॉयलेट साफ करती मिली 5 वीं कक्षा की छात्राएं, सरकारी स्कूल का ये हाल….सफाईकर्मी नियुक्त लेकिन व्यवस्था ठप्प

उदय सिंह

मस्तूरी – शासकीय योजनाओं का कागज पर भलीभाँति क्रियान्वयन किया जाता है लेकिन जमीनी स्तर पर उस योजना और व्यवस्था की पोल खुल जाती है, ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जिसमें मस्तूरी विकासखंड अंतर्गत आने वाले जोंधरा के उन्नत प्राथमिक शाला संजयनगर में 5 वीं की छात्राओं को स्कूल का टॉयलेट साफ करते हुए पाया गया, जब छात्राओं से इसकी जानकारी ली गई तो उनका कहना था कि टॉयलेट गंदा था, जिसकी वजह से बदबू आती थी और उपयोग करने में परेशानी होती थी, जब किसी ने सफाई नही की तो उन्होंने खुद मिलकर टॉयलेट की सफाई करने का निर्णय लिया। जब उसने स्कूल के सफाईकर्मी के बारे में पूछा गया तो जानकारी मिली सफाईकर्मी है लेकिन वह स्कूल नही आते।

प्रधान पाठक की भूमिका पर भी संदेह…

मामले में स्कूल के प्रधान पाठक की भूमिका भी संदेह जता रही है कि कही उनके कहने पर तो बच्चे टॉयलेट साफ करने नही लगे थे, जब उनसे पूछा गया तो वो साफ इससे मुकर गए, वही उन्होंने सफाईकर्मी होने की बात भी कही।

सफाईकर्मी रहता है नदारत….

मामले में जब जानकारी जुटाई गई तो यह तथ्य भी सामने आया कि स्कूल में पदस्थ सफाईकर्मी प्रधान पाठक का भतीजा है, जो कभी कभी ही स्कूल आता है, ऐसे में बच्चों को ही स्कूल की सफाई करनी पड़ती है।

अब इस घटना ने यह तो उजागर कर दिया कि सरकारी स्कूलों में सफाई व्यवस्था कैसी चल रही है, वेतन लेने वाले तो केवल अपनी हाजरी भर रहे है और काम बच्चों को करना पड़ रहा है।

error: Content is protected !!
Letest
महिन्द्रा शोरूम में 4.54 लाख रुपए की गड़बड़ी...ग्राहकों से पैसा वसूल कर गबन का आरोप, सेल्स मैनेजर पर म... बिलासपुर: चिंगराजपारा में युवक से चाकू की नोंक पर मारपीट और लूट की कोशिश... 3 आरोपी शराब पीने मांग र... बेटे ने कुल्हाड़ी से हमला कर पिता को उतारा मौत के घाट... हत्या करने वाला बेटा गिरफ़्तार, मस्तूरी: कलेक्टर ने ब्लॉक मुख्यालय पहुंचकर की स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा..तहसील कार्यालय और अस्पताल ... तखतपुर में जर्जर सड़कों को लेकर युवाओं का आक्रोश... केंद्रीय मंत्री का काफिला रोका गर्लफ्रेंड को मैसेज करने के शक में युवक ने हाँथ की अंगुली काटकर की अलग...आरोपी पर कई धाराओं में मामल... साइबर ठगी: पार्ट टाइम जॉब के नाम पर युवती से 2.92 लाख की ठगी... सिविल लाइन थाना क्षेत्र की घटना, राजकिशोर नगर में दिनदहाड़े झपटमारी... महिला से सोने की चेन की हुई लूट निर्मोही मां की ममता से नवजात बना लावारिस... सड़क किनारे बिलखते हुआ मिला ग्रामीणों को...आखिर उस मासूम... राशन घोटाले में चार आरोपी गिरफ्तार... शासकीय राशन की कालाबाजारी का मामला,