
उदय सिंह
बिलासपुर – सीपत थाना क्षेत्र के ग्राम हिण्डाडीह में एक दर्दनाक हादसे में 10 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। आरोपी कमलेश सर्वशं द्वारा खेत में अवैध रूप से बिछाए गए करंट प्रवाहित जीआई तार की चपेट में आने से यह हादसा हुआ। सीपत पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी को गैर इरादतन हत्या का आरोपी बनाते हुए गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।घटना 30 अप्रैल 2025 की है जब ग्राम गुड़ी निवासी रामानंद धनुहार थाना सीपत में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी भांजी कुमारी सरिता धनुहार, उम्र 10 वर्ष, करेंट लगने से मृत हो गई है। सूचना पर सीपत पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर जांच प्रारंभ की गई। पंचनामा कार्रवाई के दौरान मृतिका के शरीर पर जलने के निशान पाए गए। घटना स्थल पर एफएसएल टीम और विद्युत विभाग के कनिष्ठ यंत्री अनुराग सोनी द्वारा निरीक्षण किया गया। जांच में पाया गया कि आरोपी कमलेश सर्वशं, उम्र 45 वर्ष, ने बिजली के खंभे से चोरी कर अवैध कनेक्शन लेकर खेत में खुला जीआई तार बिछाया था, जिसमें करेंट प्रवाहित हो रहा था। इसी करंट की चपेट में आकर मासूम सरिता की मौत हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डॉक्टर ने मृत्यु का कारण करेंट लगने से हृदय गति रुकना बताया। आरोपी का कृत्य गैर-इरादतन हत्या की श्रेणी में आने पर उसके खिलाफ भारतीय न्याया संहिता की धारा 105 बीएनएस एवं विद्युत अधिनियम की धारा 135 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।सीपत पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी कमलेश को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। इस पूरी कार्यवाही में थाना प्रभारी गोपाल सतपथी, सउनि कमल फूल साहू सहित अन्य पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की सराहनीय भूमिका रही।