बिलासपुर

जज्बा के ब्लड डोनेशन अभियान में अन्य समाज भी ले रहे बढ़ चढ़कर हिस्सा….फादर्स डे पर पिता को समर्पित रहा रक्तदान, थैलेसीमिया पीड़ितों को मिलेगी मदद

भुवनेश्वर बंजारे

बिलासपुर – जज्बा के अथक प्रयासों से अब न्यायधानी अपितु पूरा प्रदेश रक्तदान को लेकर गंभीर होने लगा है। सालो की मेहनत और निस्वार्थ सेवा से प्रभावित होकर अब शहर के अन्य सामाजिक संगठनों ने भी रक्तदान को लेकर अपनी सहभागिता सुनिश्चित की है। इसी कड़ी में रजक समाज के द्वारा रविवार को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन सीएमडी चौक स्थित आईएमए भवन में किया गया।

जज्बा वेलफेयर सोसायटी के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित इस रक्तदान शिविर में बड़ी संख्या में हर वर्ग के लोगों ने हिस्सा लिया,वही रजक समाज के युवाओं ने भी शिविर में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हुए रक्तदान किया। इसके अलावा अन्य युवा वर्ग भी रक्तदान करने स्वत ही सामने आए। इस दौरान कई रक्तदातो ने अपने जीवन का पहला रक्तदान कर अपना अनुभव साझा किया तो, वही युवाओं ने पितृ दिवस को अवसर मानते हुए अपने पिता के नाम से रक्तदान कर मिशाल पेश की। शिविर को सफल बनाने स्काउट गाइड के कैडेट्स ने भी वॉलिंटियर के रूप में अपनी महती भूमिका निभाई।

शिविर के दौरान रजक समाज के जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश रजक ने कहा की आज भी लोगो मे रक्तदान को लेकर काफी भ्रम है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि रक्तदान करने से शरीर में किसी तरह की कमजोरी नहीं आती है। जबकि इससे शरीर और स्वस्थ बनता है। डोनेट करने के बाद 24 घंटे में वापस शरीर में उतना ही ब्लड बन जाता है। बशर्ते आप खाना-पानी सही रखें। इसी तरह जज्बा वेलफेयर सोसायटी के सस्थापक संजय मतलानी ने बताया की उक्त शिविर से एकत्रित हुए 75 यूनिट ब्लड को थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के लिए उपयोग में लाया जाएगा।

वही जिन रक्त दाताओं ने रक्तदान किया है उनके जरूरत पड़ने पर जज्बा उन्हें प्रदेश के किसी भी हिस्से में रक्त उपलब्ध कराएगी। शिविर के दौरान रक्त दाताओं के हौसला अफजाई करने के उद्देश्य से प्रशस्ति पत्र मेडल और लैपटॉप बैग का भी वितरण किया गया। जिसे पाकर युवाओं के चेहरे खुशी से खिल उठे।

error: Content is protected !!
Letest
मस्तूरी : ट्रांसफार्मर में मरम्मत के दौरान युवक की हुई थी मौत.. सुरक्षा संसाधनों के अभाव में कार्य क... रेलवे स्टेशन के पास अवैध रूप से गांजा लेकर खड़े 2 आरोपी गिरफ्तार....कब्जे से 4 लाख का गांजा बरामद मस्तूरी क्षेत्र के राशन दुकान संचालन के लिए मंगाए जा रहे आवेदन.... 19 सितम्बर तक अंतिम समय निर्धारित जुआरियों की महफ़िल में पुलिस की छापेमारी...मौके से 7 जुआरी गिरफ्तार, नगदी और ताशपत्ती जब्त मस्तूरी: नवविवाहिता को जबरन कीटनाशक पिलाकर मारने की कोशिश....पति सहित ससुराल वालों पर अपराध दर्ज ग्राम पंचायत बरेली में सीसी सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन, कांग्रेस नेता अरविंद लहरिया रहे शामिल मस्तूरी:- घर से अचानक गायब मासूम हिमांशु की 15 km. दूर नहर में मिली लाश फर्जी एजेंसी के नाम पर 23.50 लाख की ठगी....शहर का युवा व्यवसायी बना शिकार, सिटी कोतवाली पुलिस ने किय... मस्तूरी : डेढ़ वर्षीय मासूम 30 घंटे से अधिक समय से लापता...नहर में डूबने की आशंका, तलाश जारी शादी का झांसा देकर शोषण.... गर्भवती होने पर कराया गर्भपात, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार