रायगढ़

24 घंटे में ट्रैक्टर चोरी का खुलासा… 10 लाख का माल बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार

रमेश राजपूत

रायगढ़ – थाना जूटमिल पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महज 24 घंटे के भीतर ट्रैक्टर चोरी के मामले का सफल खुलासा कर दिया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने चोरी हुआ महिन्द्रा ट्रैक्टर मय ट्रॉली और वारदात में प्रयुक्त पल्सर बाइक को बरामद करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बरामद सामान की कुल कीमत लगभग 10 लाख रुपये बताई जा रही है। कोड़ातराई निवासी अजय चौधरी 28 वर्ष ने 15 मई को जूटमिल थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 14 मई की रात उसके घर के सामने खड़ा महिन्द्रा ट्रैक्टर CG-13 AN 9400 अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया है। रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध क्रमांक 172/2025 धारा 303(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। थाना प्रभारी निरीक्षक प्रशांत राव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तत्काल जांच करते हुए सीसीटीवी फुटेज खंगाले और मुखबिरों को सक्रिय किया। एक महत्वपूर्ण सुराग मिलने पर चपले निवासी यशवंत पटैल को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसमें उसने अपने साथी रवि उर्फ भविष्य कुमार पटैल के साथ मिलकर चोरी की योजना बनाना स्वीकार किया।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे ट्रैक्टर को चोरी कर उसे ईंट, गिट्टी ढुलाई के काम में लगाने की योजना बना रहे थे ताकि उससे आमदनी की जा सके। घटना वाली रात दोनों पल्सर बाइक से कोड़ातराई पहुंचे और ट्रैक्टर चोरी कर फरार हो गए।
पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर चपले स्थित उनके घर के बाड़ी से ट्रैक्टर व ट्रॉली (कीमत 9 लाख रु.) तथा काली पल्सर बाइक (कीमत 1 लाख रु.) जब्त की। कुल 10 लाख रुपए मूल्य के चोरी के सामान को बरामद कर आरोपियों को न्यायालय में प्रस्तुत कर रिमांड पर भेज दिया गया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी प्रशांत राव, सहायक उप निरीक्षक शशिदेव भोई, आरक्षक शशिभूषण साहू और लखेश्वर पुरसेठ की अहम भूमिका रही।

error: Content is protected !!
Letest
पचपेड़ी :- शराब के लिए पैसे नहीं देने पर ग्रामीण पर कैंची से हमला, तीन आरोपीयो ने दिया घटना को अंजाम ठगी और चोरी की दर्जनों घटनाओं को अंजाम देने वाला शातिर अपराधी गिरफ्तार... भोले भाले ग्रामीणों को बना... मस्तूरी में गोलियों की तड़तड़ाहट से मचा हड़कंप… जनपद उपाध्यक्ष नितेश सिंह के ऑफिस में नकाबपोशों ने क... बिलासपुर:- डॉक्टर दम्पति के पुत्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या... इकलौते बेटे के जाने से पसरा मातम, साइको किलर का खौफनाक राज़... प्रेमिका के इनकार पर हत्या, शव जलाकर मिटाए सबूत, महिलाओं के कपड़े पहनता... लालखदान रेलवे ट्रेक में मिली थी खून से लथपथ लाश....पुलिस ने सुलझाई दो साल पुरानी ब्लाइंड मर्डर मिस्ट... अवैध नशीली टैबलेट की खेप पहुँचाने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे...कब्जे से 42 हजार की प्रतिबंधित दवा... तेलसरा में गौरा-गौरी मिटिंग के बाद खूनी विवाद...युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला, 5 आरोपी गिरफ्... तेलसरा में गौरा-गौरी मिटिंग के बाद खूनी विवाद, युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला...पेट की अंतड़िय... मोबाइल ऐप के जरिए क्रेडिट कार्ड के नाम पर 1.69 लाख की ऑनलाइन ठगी...सरकंडा थाने में मामला दर्ज