रायगढ़

24 घंटे में ट्रैक्टर चोरी का खुलासा… 10 लाख का माल बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार

रमेश राजपूत

रायगढ़ – थाना जूटमिल पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महज 24 घंटे के भीतर ट्रैक्टर चोरी के मामले का सफल खुलासा कर दिया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने चोरी हुआ महिन्द्रा ट्रैक्टर मय ट्रॉली और वारदात में प्रयुक्त पल्सर बाइक को बरामद करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बरामद सामान की कुल कीमत लगभग 10 लाख रुपये बताई जा रही है। कोड़ातराई निवासी अजय चौधरी 28 वर्ष ने 15 मई को जूटमिल थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 14 मई की रात उसके घर के सामने खड़ा महिन्द्रा ट्रैक्टर CG-13 AN 9400 अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया है। रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध क्रमांक 172/2025 धारा 303(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। थाना प्रभारी निरीक्षक प्रशांत राव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तत्काल जांच करते हुए सीसीटीवी फुटेज खंगाले और मुखबिरों को सक्रिय किया। एक महत्वपूर्ण सुराग मिलने पर चपले निवासी यशवंत पटैल को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसमें उसने अपने साथी रवि उर्फ भविष्य कुमार पटैल के साथ मिलकर चोरी की योजना बनाना स्वीकार किया।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे ट्रैक्टर को चोरी कर उसे ईंट, गिट्टी ढुलाई के काम में लगाने की योजना बना रहे थे ताकि उससे आमदनी की जा सके। घटना वाली रात दोनों पल्सर बाइक से कोड़ातराई पहुंचे और ट्रैक्टर चोरी कर फरार हो गए।
पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर चपले स्थित उनके घर के बाड़ी से ट्रैक्टर व ट्रॉली (कीमत 9 लाख रु.) तथा काली पल्सर बाइक (कीमत 1 लाख रु.) जब्त की। कुल 10 लाख रुपए मूल्य के चोरी के सामान को बरामद कर आरोपियों को न्यायालय में प्रस्तुत कर रिमांड पर भेज दिया गया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी प्रशांत राव, सहायक उप निरीक्षक शशिदेव भोई, आरक्षक शशिभूषण साहू और लखेश्वर पुरसेठ की अहम भूमिका रही।

error: Content is protected !!
Letest
बिलासपुर:- गन्ना व्यापारी से 28 हजार की लूट.... अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज, 24 घंटे में ट्रैक्टर चोरी का खुलासा... 10 लाख का माल बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार बिलासपुर:- ऑनलाइन सायबर फ्रॉड में उपयोग हो रहे फर्जी बैंक खातों के खिलाफ पुलिस का बड़ा एक्शन...8 आरो... महाराणा प्रताप चौक के पास झपटमारी.... एक आरोपी पकड़ाया, दो फरार प्रेम प्रसंग में वीडियो बना कर दिया वायरल....युवती की एफआईआर के बाद युवक ने की आत्महत्या, ओखर में समाधान शिविर:- 4956 आवेदनों का हुआ त्वरित निराकरण...सुशासन तिहार के अंतर्गत मस्तूरी ब्लॉक मे... भाजपा मंडल मल्हार के राजकुमार वर्मा और रोहित कश्यप बनाए गए महामंत्री....पार्टी दायित्वों का निष्ठापू... डिप्टी सीएम अरूण साव बेलतरा विधानसभा क्षेत्र में करेंगे 21 करोड़ से अधिक 44 विकास कार्यों का भूमिपूज... मॉडिफाई साइलेंसर लगे वाहनों पर ट्रैफिक पुलिस की बड़ी कार्रवाई...वाहनों का काटा गया चालान, शादी में गए परिवार के सूने मकान में लाखों की चोरी....पड़ोसी चोर गिरफ्तार,