
आकाश दत्त मिश्रा
मुंगेली पुलिस की पिछले 3 सालों से अनेक मामलों में मददगार साबित हो रही स्निफर डॉग लीजा की मौत शनिवार को हो गई। पिछले 3 सालों से मुंगेली पुलिस के साथ हर कठिन परिस्थितियों में मौजूद रहने वाली डॉग स्क्वाड की सदस्य लीजा ने कई अनसुलझे मामलों में अपनी उपयोगिता साबित की थी। खासकर 6 ऐसे बड़े मामले हैं जिन्हें सुलझाने में लीजा के योगदान को हमेशा याद किया जाएगा। जिसमें बलात्कार के बाद हत्या, बड़ी चोरी जैसे मामले शामिल है।
बेल्जियम शेफर्ड ब्रीड की लीजा की मौत लीवर में संक्रमण के चलते हुई है। पिछले काफी समय से उसका इलाज चल रहा था, लेकिन फिर भी उसे बचाया न जा सका । मुंगेली पुलिस के लिए यह बड़ी व्यक्तिगत हानि है। पुलिस परिवार का हिस्सा स्निफर डॉग लीजा की मौत के बाद उसे पूरा सम्मान देते हुए पुलिस लाइन में श्रद्धांजलि अर्पित की गई और बाद में पूरे सम्मान के साथ लीजा का अंतिम संस्कार किया गया। लीजा के समय से पहले मौत हो जाने से मुंगेली पुलिस में शोक की लहर है। पुलिसकर्मियों के साथ घुल मिल चुकी लीजा उनके लिए जैसे परिवार का ही हिस्सा थी। जिसके चले जाने से मुंगेली पुलिस का डॉग स्क्वाड कमजोर हुआ है, क्योंकि लीजा पूरी तरह प्रशिक्षित थी और बड़े मामलों में उसने कभी विभाग को निराश नहीं किया था। इंसान और जानवर के इस अनोखी प्रेम से लोगों को फिल्म तेरी मेहरबानियां एक बार फिर याद आ गई और सब ने नम आंखों के साथ लीजा को अंतिम विदा दी।