बिलासपुर

बुधवारी बाज़ार में एक बार फिर आगजनी की घटना, 20 से अधिक सब्जी दुकानें जलकर खाक…व्यवसायियों को हुआ नुकसान

रमेश राजपूत

बिलासपुर– बुधवारी बाजार के सब्जी मार्केट में बीती रात फिर आगजनी की घटना हुई है, जहाँ लगभग 20 से अधिक दुकान जलकर खाक हो गए है, रेलवे क्षेत्र होने के बावजूद यहां आजगनी जैसी घटना से बचाव के कोई उपाय मौजूद नही है, यही वजह रही कि कुछ ही समय मे आग ने विकराल रूप ले लिया और जब जलाकर राख कर किया।

बुधवारी बाजार में कई सालों से सब्जी मंडी संचालित हो रही है जहां पर दुकानदार सब्जी बेच कर अपने और अपने परिवार का पेट भरते हैं लेकिन देखा जाता है कि रेलवे को व्यापारियों से कोई सरोकार नहीं रहता। रेलवे के अधिकारी यहां से टेक्स के रूप में राशि वसूल करते हैं लेकिन बुनियादी सुविधाएं देने के बजाय इन्हें यहां से हटाने के लिए आमादा भी रहते हैं। शनिवार की देर रात यहां के सब्जी बाजार में 20 दुकाने आग की चपेट में आने से जलकर राख हो गई ।

आगजनी की घटना से यहां पर हड़कम्प मच गया। इस बीच दमकल को भी सूचना दी गई लेकिन उसके आते तक आग ने भीषण रूप ले लिया और फिर दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। व्यापारी जिन्होंने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन तब तक यहां 20 दुकानों को आग ने अपनी चपेट में ले लिया था। दमकल के पहुंचते तक यहां सब कुछ जलकर खाक हो चुका था। यहां ये बताना भी जरूरी होगा कि रेलवे के अधिकारी भी इस दिशा में हमेशा से लापरवाह बने हुए हैं। 22 तारीख से एक बार फिर लॉक डाउन हो रहा है ऊपर से आगजनी की इस घटना से तो जैसे व्यापारियों की कमर ही टूट गयी है।

error: Content is protected !!
Letest
अवैध नशीली टैबलेट की खेप पहुँचाने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे...कब्जे से 42 हजार की प्रतिबंधित दवा... तेलसरा में गौरा-गौरी मिटिंग के बाद खूनी विवाद...युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला, 5 आरोपी गिरफ्... तेलसरा में गौरा-गौरी मिटिंग के बाद खूनी विवाद, युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला...पेट की अंतड़िय... मोबाइल ऐप के जरिए क्रेडिट कार्ड के नाम पर 1.69 लाख की ऑनलाइन ठगी...सरकंडा थाने में मामला दर्ज खनिज विभाग की छापामार कार्रवाई... अवैध खनन और परिवहन करते 08 वाहन जब्त, दूसरी पत्नी के विवाद में पहली पत्नी पर ब्लेड से जानलेवा हमला....आरोपी पति पर मामला दर्ज चरित्र शंका में पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या, कोटा पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार सूर्य उपासना का सबसे बड़ा महापर्व... श्रमदान कर छटघाट में की गई सफाई...रविवार को खरना पूजा के साथ शुर... शराब के लिए पैसे नही देने पर ग्रामीण की गला घोंटकर हत्या.... दो आरोपी गिरफ्तार मस्तूरी में धर्मांतरण का मामला उजागर...पुलिस ने छह आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया अपराध, प्रार्थना सभा ...