
रमेश राजपूत

बिलासपुर– बुधवारी बाजार के सब्जी मार्केट में बीती रात फिर आगजनी की घटना हुई है, जहाँ लगभग 20 से अधिक दुकान जलकर खाक हो गए है, रेलवे क्षेत्र होने के बावजूद यहां आजगनी जैसी घटना से बचाव के कोई उपाय मौजूद नही है, यही वजह रही कि कुछ ही समय मे आग ने विकराल रूप ले लिया और जब जलाकर राख कर किया।

बुधवारी बाजार में कई सालों से सब्जी मंडी संचालित हो रही है जहां पर दुकानदार सब्जी बेच कर अपने और अपने परिवार का पेट भरते हैं लेकिन देखा जाता है कि रेलवे को व्यापारियों से कोई सरोकार नहीं रहता। रेलवे के अधिकारी यहां से टेक्स के रूप में राशि वसूल करते हैं लेकिन बुनियादी सुविधाएं देने के बजाय इन्हें यहां से हटाने के लिए आमादा भी रहते हैं। शनिवार की देर रात यहां के सब्जी बाजार में 20 दुकाने आग की चपेट में आने से जलकर राख हो गई ।

आगजनी की घटना से यहां पर हड़कम्प मच गया। इस बीच दमकल को भी सूचना दी गई लेकिन उसके आते तक आग ने भीषण रूप ले लिया और फिर दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। व्यापारी जिन्होंने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन तब तक यहां 20 दुकानों को आग ने अपनी चपेट में ले लिया था। दमकल के पहुंचते तक यहां सब कुछ जलकर खाक हो चुका था। यहां ये बताना भी जरूरी होगा कि रेलवे के अधिकारी भी इस दिशा में हमेशा से लापरवाह बने हुए हैं। 22 तारीख से एक बार फिर लॉक डाउन हो रहा है ऊपर से आगजनी की इस घटना से तो जैसे व्यापारियों की कमर ही टूट गयी है।
 
					 
				