गौरेला पेंड्रा मरवाही

दोपहिया वाहन चोरी करने वाला अंतर्राज्यीय गिरोह गिरफ्तार…..संयुक्त कार्रवाई में 10 चोरी की बाइक बरामद

रमेश राजपूत

जीपीएम – गौरेला-पेंड्रा क्षेत्र में लगातार हो रही दोपहिया वाहन चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक सुरजन राम भगत के निर्देशन में चलाए गए विशेष अभियान के तहत साइबर सेल और थाना गौरेला की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने अंतर्राज्यीय बाइक चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 10 चोरी की दोपहिया बाइक बरामद की हैं। गिरफ्तार आरोपियों में सूरज चौधरी 24 वर्ष और सोनू यादव 23 वर्ष, दोनों निवासी नौरोजाबाद, जिला उमरिया (मध्यप्रदेश) शामिल हैं। पूछताछ में दोनों ने गिरोह के मुख्य सरगना मोहम्मद शाहिद उर्फ शाकिर 21 वर्ष का नाम उजागर किया, जो गिरफ्तारी की भनक लगते ही फरार हो गया। शाहिद एक मैकेनिक है और उसने मास्टर चाबी बनाना व लॉक तोड़ने की तकनीक अपने मौसा से सीखी थी। आरोपी गौरेला के मड़ना क्षेत्र में किराए के मकान में रहकर वारदातों को अंजाम दे रहे थे। वे रेलवे स्टेशन, बाजार और बस स्टैंड जैसी जगहों पर खड़ी बाइकों को मास्टर चाबी से खोलकर चोरी करते और फर्जी दस्तावेजों के साथ सस्ते दामों पर बेच देते थे। बरामद बाइकों में 4 Hero HF Deluxe, 2 Hero Splendor, 2 Honda Shine, 1 TVS Apache और 1 TVS Victor शामिल हैं। इनमें से 6 वाहन थाना गौरेला में दर्ज मामलों से जुड़े हैं, जबकि शेष 4 के विवरण संबंधित थानों से साझा किए जा रहे हैं।
मुख्य आरोपी की तलाश जारी है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम चंदेल और डीएसपी दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन में टीम गठित कर मध्यप्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में भेजी गई है। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

error: Content is protected !!
Letest
दूसरी पत्नी के विवाद में पहली पत्नी पर ब्लेड से जानलेवा हमला....आरोपी पति पर मामला दर्ज चरित्र शंका में पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या, कोटा पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार सूर्य उपासना का सबसे बड़ा महापर्व... श्रमदान कर छटघाट में की गई सफाई...रविवार को खरना पूजा के साथ शुर... शराब के लिए पैसे नही देने पर ग्रामीण की गला घोंटकर हत्या.... दो आरोपी गिरफ्तार मस्तूरी में धर्मांतरण का मामला उजागर...पुलिस ने छह आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया अपराध, प्रार्थना सभा ... सेक्सटॉर्शन:-अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 1.50 लाख की ठगी, तीन आरोपियों पर मामला दर्ज रामटेकरी के पास झगड़े के दौरान चाकूबाजी की घटना...युवक की बेरहमी से पिटाई कर दो आरोपीयो ने दिया घटना... अरपा माता की महाआरती के साथ छठ महापर्व का शुभारंभ....जनप्रतिनिधियों ने मांगी शांति और खुशहाली की काम... नेशनल हाईवे पर लूटपाट करने वाला आरोपी जयरामनगर से गिरफ्तार.....अकलतरा पुलिस ने की कार्रवाई शहर में रसूखदार जुआरियों के फड़ पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही.... भाजपा पदाधिकारी, पार्षद और विधायक के ...