
उदय सिंह
बिलासपुर – ग्राम बाम्हू, थाना सीपत अंतर्गत जलाशय पट्टे को लेकर एक गंभीर विवाद सामने आया है, जिसमें मछली पालन कर रहे ग्रामीण को करीब 1.5 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। पीड़ित देव कुमार यादव ने जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक एवं जिला पंचायत सीईओ को शिकायत सौंपते हुए न्याय की मांग की है। शिकायतकर्ता देव कुमार यादव के अनुसार, ग्राम बाम्हू के बंधवा तालाब का 10 वर्षों का पट्टा छत्तीसगढ़ दर्पण महिला स्व सहायता समूह को प्रदान किया गया था, जिसकी एक सदस्य दुर्गा बाई यादव पति देव कुमार यादव ने दिनांक 08 अक्टूबर 2021 को पंचायत कोष में अनुबंध राशि जमा कर मछली पालन की प्रक्रिया शुरू की थी। तालाब में मछली बीज डालने के बाद 22 मई 2025 को जब मछली आखेट की गई, तो लगभग 8 से 9 क्विंटल मछली प्राप्त हुई। आरोप है कि मछली आखेट के समय ग्राम पंचायत बाम्हू की सरपंच चंदा साहू, प्रतिनिधि कन्हैया साहू, पंच सावित्री बाई, बसंत साहू, राजा रजक, सूर्या सूर्यवंशी, गोलू सूर्यवंशी एवं पप्पू यादव ने मौके पर पहुँचकर यह कहते हुए मछली को जबरन मरवा दिया कि पट्टे की अवधि समाप्त हो चुकी है। इस दौरान कथित रूप से पीड़ित को धमकी भी दी गई कि वह जहाँ चाहें शिकायत कर सकते हैं, पंचायत निपटने को तैयार है।
देव कुमार यादव ने आरोप लगाया कि उक्त कृत्य से उन्हें लगभग 1.5 लाख रुपये का आर्थिक नुकसान हुआ है और वे मानसिक रूप से प्रताड़ित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि मामले में निष्पक्ष जांच कर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए और उन्हें न्याय दिलाया जाए।