रायगढ़

पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का किया भंडाफोड़, 9 बाइक बरामद, 3 गिरफ्तार

रमेश राजपूत

रायगढ़ – जिले की पुसौर पुलिस ने एक सक्रिय बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के निर्देशन व नगर पुलिस अधीक्षक आकाश शुक्ला के मार्गदर्शन में तथा थाना प्रभारी रामकिंकर यादव के नेतृत्व में की गई कार्रवाई में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी की 9 बाइक बरामद की गई हैं। गिरोह के दो आरोपी अभी फरार हैं जिनकी तलाश जारी है। बाइक चोरी की बढ़ती घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुसौर पुलिस को सूचना मिली थी कि कोड़ातराई मार्ग पर एक युवक बाइक बेचने के लिए ग्राहक ढूंढ रहा है। इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने ग्राम तेतला से संदेही गौरीशंकर दास (19 वर्ष), निवासी ट्रांसपोर्टनगर सांगीतराई को पकड़ा। पूछताछ में उसने बताया कि वह अपने साथियों विकेश महंत, मोहन महंत, दुरेन्द्र मैत्री और गौतम पटेल के साथ मिलकर मास्टर चाबी का उपयोग कर साप्ताहिक बाजारों से बाइक चोरी करता था और उन्हें सस्ते दामों पर बेच देता था। गौरीशंकर की निशानदेही पर उसके घर के पीछे छिपाकर रखी गई 6 बाइकें बरामद की गईं, जिनमें एक बाइक ग्राम चिखली से 29 मई को चोरी हुई थी। आगे की कार्रवाई में आरोपी दुरेन्द्र मैत्री और गौतम पटेल को भी गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 3 और बाइकें बरामद की गईं। इस प्रकार कुल 9 बाइकें बरामद हुईं जिनकी अनुमानित कीमत 4 लाख रुपये है। इनमें से 6 बाइक रायगढ़ जिले के विभिन्न थानों में दर्ज चोरी के मामलों से जुड़ी हुई हैं। गिरोह के दो सदस्य विकेश महंत और मोहन महंत फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ संगठित अपराध की धाराओं 112(2), 317(2), 317(4), 3(5) BNS सहित अपराध क्रमांक 160/2025 धारा 303(2) BNS के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपियों के आपराधिक इतिहास की भी जांच कर रही है। इस कार्रवाई में थाना पुसौर की टीम उप निरीक्षक उमाशंकर विश्वाल, मनमोहन बैरागी, आरक्षक दिनेश गोंड़, विजय कुशवाहा, नवधा प्रसाद भैना समेत अन्य जवानों की सराहनीय भूमिका रही।

गिरफ्तार आरोपी –

1. गौरीशंकर दास पिता गोविंद दास उम्र 19 वर्ष ट्रांसपोर्टनगर सांगीतराई थाना जूटमिल जिला रायगढ़ (छ.ग.)

2. गौतम पटेल उर्फ लाला पटेल आ० किशन पटेल उम्र 28 वर्ष सांगीतराई थाना जूठमिल जिला रायगढ़ (छ.ग.)

3. दुरेन्द्र मैत्री पिता स्व० चैनसिंह उम्र 26 वर्ष ग्राम छुहीपाली थाना डभरा जिला सक्ती (छ.ग.)
फरार आरोपी- विकेश महंत, मोहन महंत

बरामद बाइक-
(1) CG13UG7476- MBLHA11ALE9G22352
(2) CG13A3534- MBLHA11A 2G9G05081
(3) CG13UA9207- MBLHA11EUD9G16444
(4) CG13X6350- MBLHAR209HGC08501
(5) CG13UD7476- MBLHA11ALE9G22352
(6) CG13S5358- MBLHALIERC9G18102
(7) CG13AX4441- MBLHAW222PHLD1610
(8) CG13AX7048- MD2B68BX6PWH24554
(9) बिना नंबर बाइक चेचिस नंबर (HA10ELCHL16375)

error: Content is protected !!
Letest
बिलासपुर:- डॉक्टर दम्पति के पुत्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या... इकलौते बेटे के जाने से पसरा मातम, साइको किलर का खौफनाक राज़... प्रेमिका के इनकार पर हत्या, शव जलाकर मिटाए सबूत, महिलाओं के कपड़े पहनता... लालखदान रेलवे ट्रेक में मिली थी खून से लथपथ लाश....पुलिस ने सुलझाई दो साल पुरानी ब्लाइंड मर्डर मिस्ट... अवैध नशीली टैबलेट की खेप पहुँचाने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे...कब्जे से 42 हजार की प्रतिबंधित दवा... तेलसरा में गौरा-गौरी मिटिंग के बाद खूनी विवाद...युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला, 5 आरोपी गिरफ्... तेलसरा में गौरा-गौरी मिटिंग के बाद खूनी विवाद, युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला...पेट की अंतड़िय... मोबाइल ऐप के जरिए क्रेडिट कार्ड के नाम पर 1.69 लाख की ऑनलाइन ठगी...सरकंडा थाने में मामला दर्ज खनिज विभाग की छापामार कार्रवाई... अवैध खनन और परिवहन करते 08 वाहन जब्त, दूसरी पत्नी के विवाद में पहली पत्नी पर ब्लेड से जानलेवा हमला....आरोपी पति पर मामला दर्ज चरित्र शंका में पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या, कोटा पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार