मुंगेली

शराब की अवैध बिक्री और परिवहन करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार… कब्जे से 14 लीटर देशी शराब और कार जब्त

टेकचंद कारड़ा

मुंगेली – कार मे अवैध रुप से शराब परिवहन कर रहे दो युवको को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम खम्हरिया में चौपाल के दौरान कुछ महिला सदस्यों के द्वारा गोपनीय रूप से सूचना दिया गया की रात्रि करीबन 08.00- 09.00 बजे पथरिया तरफ से एक सफेद रंग के कार में भारी मात्रा में शराब लेकर हमारे गांव में खपाने लाते है , की सूचना पर थाना जरहागांव को कार्यवाही करने हेतु निर्देशित करने पर थाना जरहागांव के स्टाफ द्वारा मुखबीर लगाकर कार्यवाही करने हेतु ग्राम खम्हरिया चौक रोड के पास घात लगाकर बैठे थे । उसी समय मुखबीर से सूचना मिली की पथरिया तरफ से एक सफेद रंग के कार में भारी मात्रा में शराब लेकर जरहागांव तरफ आ रहे है कि सूचना पर घेराबंदी कर गाड़ी को रोककर पुछताछ किये गाड़ी चलाने वाले व्यक्ति अपना नाम कौशल नवरंग पिता प्रेमप्रकाश नवरंग उम्र 20 साल तथा बगल सीट में बैठे व्यक्ति अपना नाम नारायण घृतलहरे पिता बरातु उम्र 45 साल दोनो निवासी ग्राम सेंदरी थाना पथरिया का होना बताये, मारूति सुजकी कार क्रमांक सीजी 04 बी 2758 की तलाशी ली गई । कार के पिछले सीट में एक सफेद रंग के बेग के अन्दर में 100 पाव देशी प्लेन शराब कीमती 10,000 / रूपये एवं एक सफेद रंग के प्लास्टिक झोला के अन्दर 40 पाव देशी प्लेन शराब कीमती 4400 / रूपये रखे मिला कुल शराब 34.06 बल्क लीटर कीमती 14400 रूपये को, मारुति सुजकी वाहन को जप्त की गयी है तथा दोनो आरोपियों से शराब रखने के संबंध में लायसेंस मांगे , दोनो व्यक्तियों के द्वारा कोई कागजात एवं लायसेंस नही होना बताने दोनो आरोपीगणों के विरूध्द थाना जरहागांव में अपराध कमांक 08 / 2022 धारा 34 ( 2 ) 59 ( क ) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबध्द कर आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया ।

error: Content is protected !!
Letest
खोखसा ओवरब्रिज पर चक्काजाम:- विधायक व्यास कश्यप समेत 12 लोगों पर FIR दर्ज कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी आमजन की समस्याएं....त्वरित निराकरण के दिए निर्देश सड़क पर पशुओं के कारण हुआ हादसा तो मालिक को भी सह आरोपी बनाया जाएगा...खुले में मवेशी छोड़े तो देना हो... अवैध प्लाटिंग की रजिस्ट्री पर लगा प्रतिबंध....कलेक्टर ने बैठक में की फ्लैगशीप योजनाओं की समीक्षा, मुंगेली:- कुसुम स्मेल्टर्स प्लांट में फिर हादसा... कूलिंग टंकी में गिरने से एक श्रमिक की मौत, VIDEO:- भीख मांगकर जीवन यापन करने वाले वृद्ध दंपत्ति की जमा पूंजी पर डाका….चोरों ने लूट ली जीवन भर क... झगड़ा नही करने की समझाईश देना ग्रामीण को पड़ा भारी...आरोपी ने डंडे से किया प्राणघातक हमला, लूट- झपटमारी के मामले में पुलिस को मिली सफलता... दो महिलाओं सहित पांच आरोपी गिरफ्तार, मस्तूरी और बिल्हा ब्लाक की कई दुकानों में कृषि विभाग की छापेमारी.....गड़बड़ी और लापरवाही पाए जाने पर... रतनपुर में 20 फीट गहरे कुएं में गिरा सांड.... गौ सेवकों और नगरकर्मियों की सूझबूझ से सकुशल निकाला गया...