
उदय सिंह
मस्तूरी – निजात अभियान के तहत मल्हार पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ़ कार्यवाही करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से 23 लीटर देशी शराब बरामद किया है। मिली जानकारी के अनुसार मल्हार पुलिस को सूचना मिली कि बकरकुदा निवासी दिलेश सांडिल द्वारा अवैध शराब का व्यापार किया जा रहा है। जिसपर तत्काल मौके पर दबिश देकर आरोपी ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जिसके कब्जे से पुलिस ने 40 पाव देशी शराब बरामद किया है।
इसी तरह मल्हार पुलिस छापेमारी की कार्यवाही कर रही थी। जिसमे बुटरा भावर निवासी पवन कुमार खांडेकर,यसीरदेव आर्य और शिवकुमार केवट से 90 पाव देशी शराब बरामद किया गया है। मामले में आरोपी के कब्जे एक बाइक भी जब्त की गई है। बताया जा रहा है कि आरोपी देशी शराब को अपने गांव के आसपास के क्षेत्र में खपाने का काम करते हैं जिसकी भनक मल्हार पुलिस को लग गई फिर क्या उनके मंसूबों पर पानी फेरते हुए मल्हार पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
उपरोक्त संपूर्ण कार्यवाही में चौकी प्रभारी मल्हार उप निरीक्षक विष्णु यादव, प्रधान आरक्षक विश्वाश पात्रे, आरक्षक अजय मधुकर, छत्रपाल डहरिया, शैलेंद्र कुर्रे, राजेश भारती, मुरीद बघेल का विशेष योगदान रहा।