
उदय सिंह
मस्तूरी – थाना क्षेत्र के ग्राम बेलटुकरी के बंजरखार में युवक की संदिग्ध अवस्था मे लाश मिली है। बीते दिनों 13 जनवरी को घर से बिना बताए निकले युवक की खेत के समीप लाश मिली है वही पास ही उसकी गाड़ी भी खड़ी मिली है। मृतक ग्राम बेलटुकरी का निवासी बताया जा रहा है जो जिला कोर्ट में चपरासी के पद पर कार्य कर रहा था।
शुक्रवार की सुबह 11 बजे के आसपास ग्रामीणों की नजर उस पर पड़ी, जिसे ग्रामीण कोई आदमी सो रहा है ऐसा मान रहे थे, पास जाकर देखा तो युवक की मृत्यु हो चुकी थी मृतक आदतन शराबी प्रवृत्ति का बताया जा रहा है और अनुमान लगाया जा रहा है कि नशे में वह अपनी गाड़ी से नीचे उतरते समय गिर गया होगा और चोट आने से मृत्यु हो गई होगी,
फिलहाल मस्तूरी पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौप दिया है,
जिसमें पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह का खुलासा हो पायेगा की मृत्यु अत्यधिक शराब सेवन से हुआ है या कोई और वजह है।