
भुवनेश्वर बंजारे
रायगढ़ – सोशल साइट्स में दोस्ती कर अपने जाल में फसाकर नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को धरमजयगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार पूर्व में नाबालिग के द्वारा थाना बाराद्वार में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। कि दो वर्ष पूर्व फेसबुक के माध्यम से उसकी पहचान ईश्वर चौहान से हुई थी। बाद में मोबाइल पर नियमित बातचीत शुरू हुई, इसी दौरान आरोपी ने प्रेम और शादी का झांसा देकर भरोसा जीत लिया। पीड़िता के अनुसार 22 जून 2024 को आरोपी ईश्वर चौहान उसे रायगढ़ से बस के माध्यम से अपने घर बाराद्वार ले गया, जहां उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया। वही घटना के बाद अपने वादे से मुकरने लगा। इस मामले में बाराद्वार पुलिस ने बिना नंबरी अपराध कायम करते हुए केस डायरी धरमजयगढ़ थाना में भेजा। जहा आरोपी के खिलाफ़ धारा 137(2), 96, 65(1) बीएनएस 4, 6 पोक्सो एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध जांच कर पुलिस ने बाराद्वार निवासी आरोपी युवक ईश्वर चौहान को उसके ठिकाने से गिरफ्तार किया। जहां आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। मामले में धरमजयगढ़ पुलिस ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।