छत्तीसगढ़बिलासपुर

मैं प्रधानमंत्री का नहीं बल्कि नरेंद्र मोदी का भाई हूं -प्रह्लाद मोदी , उन्होंने कहा देश के लिए जरूरी है मोदी , विरोधियों पर जमकर बरसे

प्रधानमंत्री के भाई होने के बावजूद प्रहलाद मोदी हमेशा की तरह बेहद सामान्य सा जीवन बिताते हैं और वह सहज रूप से पत्रकारों को भी उपलब्ध हो जाते हैं।

बिलासपुर प्रवीर भट्टाचार्य

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई प्रहलाद दामोदरदास मोदी शुक्रवार को एक सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने बिलासपुर पहुंचे । इस दौरान उन्होंने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए बिल्कुल अपने भाई के अंदाज में ही खरी खरी बातें कहीं। चौकीदार चोर के नारे पर उनका जवाब था, कि हमको अपने खून पर भरोसा है ना हम चोर हैं ना हमारा भाई चोर है ,उल्टे ऐसा बोलने वाले खुद महा चोर है। उन्होंने ऐसा बोलने वालों के लिए हाथी चले बाजार ,कुत्ते भोंके हजार वाला उदाहरण भी दिया। नरेंद्र मोदी को लेकर मतदाताओं के रुझान पर उन्होंने कहा कि 23 मई को देश की जनता ही इसका जवाब देगी। उन्हें जब प्रधानमंत्री का भाई कहा गया तो उन्होंने आपत्ति करते हुए कहा कि वह प्रधानमंत्री के भाई नहीं बल्कि नरेंद्र मोदी के भाई हैं । ऐसा उन्होंने इसलिए कहा क्योंकि इससे पहले जो प्रधानमंत्री बने हैं उनके परिवार के सदस्य कहां से कहां पहुंच गए और प्रहलाद मोदी आज भी राशन की दुकान चलाते हैं । उन्होंने यह फर्क बताकर विरोधियो को कटघरे में खड़ा कर दिया।उन्होंने आगे कहा ,कि उन्हें तो राशन दुकान संचालन के एवज में बस कमीशन के कुछ रुपए मिल जाते हैं और इससे ही वे खुश हैं। प्रहलाद मोदी ने दोहराया कि जनता को पहली बार ऐसा ईमानदार और प्रभावी नेता मिला है, इसलिए जनता का ही मुद्दा है फिर से मोदी सरकार ।

क्योंकि मोदी जनता के दिल में बसते हैं । महंगाई के सवाल को भी उन्होंने सिरे से नकारते हुए यूपीए सरकार के दौरान महंगाई दर का जिक्र किया। उन्होंने दावा किया कि देश के हित सुरक्षा और विकास के लिए भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा कोई विकल्प नहीं है । उन्होंने कहा ,नरेंद्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री इसलिए भी बनाया बनाना जरूरी है क्योंकि देश जिस विकास पथ पर आगे बढ़ रहा है उसके लिए ऐसा ही ईमानदार मुखिया जरूरी है। प्रधानमंत्री के भाई होने के बावजूद प्रहलाद मोदी हमेशा की तरह बेहद सामान्य सा जीवन बिताते हैं और वह सहज रूप से पत्रकारों को भी उपलब्ध हो जाते हैं। प्रह्लाद मोदी बिलासपुर में साहू समाज के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे शनिवार सुबह वे रतनपुर मां महामाया के दर्शन के लिए पहुंचेंगे ।

error: Content is protected !!
Letest
मल्हार: पेड़ पर लटकी मिली थी युवक की लाश....मारपीट और धमकी देने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, पुलिस की त्व... बिलासपुर:- मिनी बस्ती में दो पक्षो के बीच हुआ खूनी संघर्ष.... चाकूबाजी से 1 नाबालिग की मौत, इलाके मे... सिरगिट्टी:- नयापारा में युवक की मिली संदिग्ध लाश...मारपीट कर हत्या की आशंका, पांच नामजद समेत कई आरोप... बिलासपुर: शहर में नहीं थम रहे चाकूबाजी के मामले....तालापारा में युवक पर चाकू से हमला, बिलासपुर:- स्कूटी में मोटरसायकल का नंबर लगाकर नियमों की उड़ाई धज्जियां... आरोपी पर धोखाधड़ी का मामला... सिम्स में पहली बार आँखों के तिरछेपन और झुकी पलक का सफल ऑपरेशन....मरीज के चेहरे पर लौटी विश्वास की चम... दर्दनाक सड़क हादसा: रायगढ़ में एंबुलेंस ने बोलेरो को मारी टक्कर, मल्हार निवासी शिवा सिंह की मौके पर ... कोटा:- कुएँ की सफाई के दौरान दर्दनाक हादसा...डूबने से 2 सगे भाइयों की मौत, ऑक्सीजन नही मिलने की आशंक... मस्तूरी:- पुरानी रंजिश में भतीजे पर धारदार रांपा से जानलेवा हमला...आरोपी चाचा गिरफ्तार तखतपुर में चक्का जाम कर केंद्रीय राज्य मंत्री का काफिला रोका....12 ग्रामीण गिरफ्तार, जर्जर सड़क को ले...