
डेस्क
सीपत- थाना क्षेत्र के जुहली गाँव के किराना दुकान संचालक के ऑटो से किसी अज्ञात ने बैग पर अपना हाथ फेरते हुए मोबाइल फोन सहित 10 हज़ार रुपए को गायब कर दिया। गाँव से खम्हरिया साप्ताहिक बाजार आया व्यवसायी उस वक्त इस घटना का शिकार हुआ
जब वह बैग ऑटो में छोड़ पान खाने चला गया, इसी दौरान किसी अज्ञात ने मोबाइल और नगद 10 हजार रुपए को उड़ा ले गया। मामले में प्रार्थी ने सीपत थाना पहुँचकर रिपोर्ट दर्ज कराया है, जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई है।