छत्तीसगढ़बिलासपुर

हमर बिलासपुर सुग्घर बिलासपुर योजना में सिर्फ 4 दिन बाकी, फिर क्या होगा शहर का ईश्वर जाने

कमिश्नर श्री प्रभाकर पाण्डेय ने अभियान के समापन होने के बाद भी इसी तरह शहर की सफाई करने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग को दिए थे

बिलासपुर प्रवीर भट्टाचार्य

हमर बिलासपुर सुघ्घर बिलासपुर अभियान के तहत हर रोज नाले व नालियों की सफाई की जा रही है। बुधवार को शहर के सभी वार्डों में 60 जगहों से ज्यादा नाले व नालियों की सफाई की गई। इस दौरान 9160 नाले नालियों की सफाई की गई।
हमर बिलासपुर सुघ्घर बिलासपुर अभियान के दसवें दिन शहर के 1 से लेकर 59 वार्ड तक में 60 से ज्यादा जगहों के नाले व नालियों की सफाई कराई गई। इस दौरान 15 से ज्यादा डंपर मलबा निकाला गया। इसी तरह मुख्य सड़क, गली व मोहल्ले की सफाई के साथ मलबा उठाने संबंधित कार्रवाई की गई। वार्ड क्रमांक 1 से 10 तक में 1500 मीटर, वार्ड क्रमांक 11 से 20 में 1320 मीटर, वार्ड क्रमांक 21 से 30 में 1680 मीटर, वार्ड क्रमांक 31 से 40 में 1970 मीटर, वार्ड क्रमांक 41 से 50 में 1400 मीटर व वार्ड क्रमांक 51 से 59 1890 मीटर इस तरह कुल 9160 मीटर नाले व नालियों की सफाई की गई।

अभियान के दौरान नियमित 15 कमचारी, दैनिक के 2 कर्मचारी, टास्क बेसिस के 4 कर्मचारी व ठेका के 51 कर्मचारी अनुपस्थित थे। आज के अभियान में कुल 72 कर्मचारी अनुपस्थित थे, जिनका वेतन काटने की कार्रवाई की गई। अभियान के दौरान सभी वार्ड प्रभारी अपने-अपने वार्डों में सक्रिय रहे। इसी तरह लोगों से फीडबैक लेने और मूलभूत सुविधाओं के विस्तार से संबंधित बातों पर चर्चा की गई।
हमर बिलासपुर सुघ्घर बिलासपुर 11 से 24 फरवरी तक चलेगा। अब तक 10 दिन पूर्ण हो गया है। इसी तरह 24 फरवरी को अभियान का समापन होगा। कमिश्नर श्री प्रभाकर पाण्डेय ने अभियान के समापन होने के बाद भी इसी तरह शहर की सफाई करने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग को दिए थे।

error: Content is protected !!
Letest
मस्तूरी : ट्रांसफार्मर में मरम्मत के दौरान युवक की हुई थी मौत.. सुरक्षा संसाधनों के अभाव में कार्य क... रेलवे स्टेशन के पास अवैध रूप से गांजा लेकर खड़े 2 आरोपी गिरफ्तार....कब्जे से 4 लाख का गांजा बरामद मस्तूरी क्षेत्र के राशन दुकान संचालन के लिए मंगाए जा रहे आवेदन.... 19 सितम्बर तक अंतिम समय निर्धारित जुआरियों की महफ़िल में पुलिस की छापेमारी...मौके से 7 जुआरी गिरफ्तार, नगदी और ताशपत्ती जब्त मस्तूरी: नवविवाहिता को जबरन कीटनाशक पिलाकर मारने की कोशिश....पति सहित ससुराल वालों पर अपराध दर्ज ग्राम पंचायत बरेली में सीसी सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन, कांग्रेस नेता अरविंद लहरिया रहे शामिल मस्तूरी:- घर से अचानक गायब मासूम हिमांशु की 15 km. दूर नहर में मिली लाश फर्जी एजेंसी के नाम पर 23.50 लाख की ठगी....शहर का युवा व्यवसायी बना शिकार, सिटी कोतवाली पुलिस ने किय... मस्तूरी : डेढ़ वर्षीय मासूम 30 घंटे से अधिक समय से लापता...नहर में डूबने की आशंका, तलाश जारी शादी का झांसा देकर शोषण.... गर्भवती होने पर कराया गर्भपात, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार