सीपत

सीपत में करंट से ठेका कर्मी की मौत के बाद हंगामा…परिजनों ने शव रखकर किया प्रदर्शन, मुआवजा और नौकरी की मांग

उदय सिंह

बिलासपुर – जिले के खम्हरिया विद्युत सब स्टेशन में कार्यरत ठेका कर्मचारी मुंशीराम कांगो की करंट लगने से हुई मौत के बाद गुरुवार को परिजनों और ग्रामीणों ने सीपत विद्युत कार्यालय में जमकर प्रदर्शन किया। बुधवार को हुई इस दुर्घटना के बाद मृतक के परिजन पोस्टमार्टम के बाद शव लेकर सीपत पहुंचे और शव को एंबुलेंस में रखकर दो घंटे तक प्रदर्शन करते रहे। ग्रामीणों और परिजनों का आरोप है कि स्थानीय निवासी शरद दुबे ने अपने निजी प्लॉट में बिजली कनेक्शन के लिए मुंशीराम को बुलवाया था।यह कार्य बिना विभागीय अनुमति और लिखित आदेश के कराया जा रहा था। इसी दौरान करंट की चपेट में आने से मुंशीराम की मौके पर ही मौत हो गई। प्रदर्शनकारियों की मांग थी कि शरद दुबे के खिलाफ आपराधिक कार्यवाही की जाए, ठेकेदार और विद्युत विभाग के जिम्मेदार अधिकारी मौके पर आकर जवाब दें और मृतक के परिजन को मुआवजा तथा परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जाए।

लेकिन दो घंटे तक कोई अधिकारी या ठेकेदार मौके पर नहीं पहुंचा, जिससे परिजनों का आक्रोश और बढ़ गया। इसी बीच विद्युत विभाग के अन्य ठेका कर्मचारियों ने आपस में 10 हजार रुपये एकत्र कर मृतक परिवार को सहायता दी, लेकिन यह राशि परिजनों के आक्रोश को शांत नहीं कर सकी। बाद में विद्युत विभाग के अधिकारियों के आश्वासन पर मामला किसी तरह शांत हुआ।विद्युत ठेका कर्मचारी संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश मरावी ने कहा कि भविष्य में ठेकेदारों को जोखिम वाले कार्यों के लिए कर्मचारियों से लिखित सहमति और सुरक्षा उपाय सुनिश्चित करने होंगे। उन्होंने अंतिम संस्कार से पहले मुआवजा दिए जाने की भी मांग की। यह घटना एक बार फिर विभागीय लापरवाही और ठेका प्रथा की खामियों को उजागर करती है।

error: Content is protected !!
Letest
बिलासपुर: प्रधानमंत्री आवास योजना में फर्जीवाड़ा... रोजगार सहायक बर्खास्त जनदर्शन में बड़ी संख्या में पहुँचे फरियादी... सीपत और मस्तूरी से भी पहुँचे लोग, रखी अपनी अपनी समस्याए... जेएसडब्ल्यू प्लांट के गेट के सामने प्रदर्शन करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार... अवैध पैसों की मांग करने का... ट्रक चालक से 13 लाख की लूट का मामला....पुलिस ने एक आरोपी को झारखंड से किया गिरफ्तार, अन्य फरार आरोपि... भ्रष्टाचार पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव का कड़ा रुख... तीन अभियंता निलंबित, फाउंडेशन क्रिकेट एकेडमी खेल मैदान में आज से शुरू होगा सोसाइटी प्रीमियर लीग, फ्लड लाइट क्रिकेट प्रतिय... एएसपी, डीएसपी ट्रांसफर: 60 पुलिस अधिकारियों का तबादला...इन जिलों में किया गया फेरबदल, जर्जर सड़क पर गुणवत्ताहीन मरम्मत...लापरवाही पर लोक निर्माण विभाग की सख्त कार्रवाई, उप अभियंता सस्पेंड... रेलवे स्टेशन के पास आटो ड्राइवर की गुंडागर्दी… विरोध करने पर छात्र पर धारदार हथियार से हमला सहकारी समितियों में विधायक प्रतिनिधि किये गए नियुक्त...मदन कहरा को मिली रतनपुर सेवा सहकारी समिति की ...