बिलासपुर

कलेक्टर ने किया जिले के परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण, बोर्ड परीक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

रमेश राजपूत

बिलासपुर- कलेक्टर डाॅ.संजय अलंग ने गुरुवार को छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा संचालित 10वीं बोर्ड परीक्षा के दौरान बिलासपुर शहर के पांच परीक्षा केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सभी केन्द्रों में परीक्षाएं शांतिपूर्वक सम्पन्न हो रही थी। कलेक्टर ने बिल्हा विकासखंड अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तिफरा, शासकीय दृष्टि एवं श्रवण बाधितार्थ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तिफरा, बर्जेश उच्चतर माध्यमिक कन्या शाला, सेंट जोसेफ कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला और खालसा उच्चतर माध्यमिक शाला दयालबंद में चल रहे 10वीं बोर्ड परीक्षा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने केंद्राध्यक्षों को निर्देश दिए कि परीक्षा में किसी भी प्रकार से अनुचित साधनों का प्रयोग नहीं होना चाहिए। इस तरह की गतिविधियों पर कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित करें। परीक्षा केन्द्रों में प्राथमिक उपचार हेतु मेडिसीन किट, पेयजल, शौचालयों की साफ-सफाई तथा अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में कलेक्टर ने जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश केन्द्राध्यक्ष को दिए।

उल्लेखनीय है कि जिले के सभी परीक्षा केंद्रों में गुरुवार को छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित 10वीं बोर्ड की सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुई। जिले में 10वीं बोर्ड परीक्षा में 29 हजार 549 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। आज सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा में कुल 28 हजार 392 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी और 957 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जिले में नकल का कोई भी प्रकरण नहीं बना।

दृष्टिबाधित परीक्षार्थियों को दी जा रही है लेखक की सुविधा

कलेक्टर ने शासकीय दृष्टि एवं श्रवण बाधितार्थ शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला तिफरा में चल रहे 10वीं बोर्ड परीक्षा का निरीक्षण किया और दिव्यांग परीक्षार्थियों को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली। बोर्ड द्वारा दृष्टिबाधित परीक्षार्थियों को लेखक रखने की सुविधा दी जा रही है। जो परीक्षार्थियों द्वारा हल किये जा रहे प्रश्न पत्रों को लिखकर उन्हें दे रहे हैं। इसके लिये शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला तिफरा के 9वीं एवं 11वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं की मदद ली जा रही है। दृष्टि एवं श्रवण बाधितार्थ शाला के 7 दृष्टिबाधित और 15 श्रवण बाधित विद्यार्थी 10वीं की परीक्षा में शामिल हो रहे हैं।

error: Content is protected !!
Letest
तखतपुर अंधे कत्ल का खुलासा : 12 घंटे में पुलिस ने सुलझाई गुत्थी....पांच आरोपी गिरफ्तार, इसलिए रची थी... ताबड़तोड़ छापेमारी:- जिले के मस्तूरी, बिल्हा, तखतपुर और कोटा ब्लॉक के 23 खाद दुकानों का औचक निरीक्षण, ... सीपत पुलिस ने दो साल से फरार गुंडा बदमाश को किया गिरफ्तार...कई मामले है दर्ज, हाइवे पर ट्रेलर चालक से लूटपाट करने वाला 1 आरोपी गिरफ्तार..कब्जे से मोबाईल और नगदी जब्त, 2 फरार आरोप... तखतपुर :- धार्मिक स्थल पर खौफनाक वारदात, पुजारी की हत्या से गांव में दहशत, एसएसपी पहुंचे मौके पर VIDEO रतनपुर: मदनपुर पंचायत सचिव पर ढाबा संचालिका को कार्रवाई की धमकी देकर 1.20 लाख रुपए की अवैध वसू... कोटा के गुरुद्वारा में चोरी...नगदी सहित 54 हजार का सामान पार, ताला तोड़कर रात में घुसे थे अज्ञात चोर दुष्कर्म के आरोपी को चकरभाठा पुलिस ने किया गिरफ्तार...पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने लिया एक्शन, बिलासपुर:- बाइक लूटकांड के 2 आरोपी गिरफ्तार, लूटी गई बाइक बरामद, पुरानी रंजिश में प्राणघातक हमला करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार...आरोपियों से चाकू, डंडा और लोहे के हथि...