
रमेश राजपूत

बिलासपुर – प्रार्थी संजय जायसवाल पिता रामसहाय जायसवाल उम्र 30 साल पता सीपत रोड अटल आवास राजकिशोर नगर थाना सरकंडा की माँ सुशीला जायसवाल और आरोपी पन्ना सिंह ठाकुर की माँ सुशीला ठाकुर के मध्य अनबन होने से प्रार्थी की माँ के द्वारा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया गया था, जिससे रंजिश रखते हुए 19अगस्त को आरोपी पन्ना सिंह ठाकुर, गोविंद सिंह ठाकुर, सुनील यादव विशाल उर्फ दादू ठाकुर एवं सूरज यादव ने प्रार्थी के घर मे घुसकर लोहे के रॉड, पाइप एवं डंडे से प्रार्थी के सिर में प्राण घातक हमला कर घायल कर दिया था, वही प्रार्थी की कार मेंं भी तोड़फोड़ किये थे, जिससे प्रार्थी के सिर में गंभीर चोट पहुंची मामले में शिकायत के बाद पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई थी, जिसमें अब पुलिस ने 3 प्रमुख आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है वही 2 अन्य फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।