बिलासपुर

सरकंडा:- घर घुसकर तीन बहनों पर धारदार चापड़ से जानलेवा हमला…बीती रात 2 आरोपियों ने मचाया था आतंक, दोनो गिरफ्तार

रमेश राजपूत

बिलासपुर – सरकंडा थाना क्षेत्र में प्रेम संबंध की शंका को लेकर एक युवक ने अपने साथी के साथ मिलकर प्रेमिका और उसकी दो बहनों पर जानलेवा हमला कर दिया। यह सनसनीखेज वारदात 27 जून की रात करीब 9 बजे भूकंप अटल आवास, बहतराई स्थित एक किराये के कमरे में घटी, जहां तीनों युवती गंभीर रूप से घायल हो गईं। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए कुछ ही घंटों में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। मिली जानकारी के अनुसार, प्रार्थी विक्की गुप्ता ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि घटना की रात वह घर के पास टहल रहा था, तभी पास के ब्लॉक से महिलाओं की चीखने की आवाज आई। जब वह मौके पर पहुँचा, तो देखा कि कमरे में खून फैला हुआ था। उर्मिला श्रीवास किचन में गिरी हुई थी, रानी श्रीवास दरवाजे के पास फर्श पर पड़ी थी और सुनीता श्रीवास ने खुद को टॉयलेट में बंद कर लिया था। उर्मिला ने बताया कि अमन पटेल नामक युवक, जो उससे प्रेम करता था, ने “अगर मेरी नहीं हो सकती तो किसी की नहीं हो सकती” कहते हुए धारदार चापड़ से हमला किया। बीच-बचाव करने पर रानी और सुनीता पर भी हमला किया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने ग्राम अरदा, दीपका थाना अंतर्गत जिला कोरबा से आरोपियों अमन पटेल उर्फ भोलू 25 वर्ष एवं अमित कुमार सिंह 22 वर्ष को धर दबोचा। पूछताछ में अमन ने स्वीकार किया कि वह प्रेमिका पर किसी अन्य से संबंध होने की शंका करता था। इसी कारण उसने अपने साथी अमित के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया। दोनों आरोपी पल्सर बाइक (क्रमांक CG 12 BN 6940) से बिलासपुर आए थे और घटना के बाद उसी बाइक से फरार हो रहे थे। हमले में प्रयुक्त धारदार चापड़ भी झाड़ियों से बरामद किया गया है। पुलिस ने अपराध क्रमांक 892/2025 धारा 109 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर, दोनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर लिया है। घायलों का उपचार सिम्स अस्पताल में चल रहा है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

error: Content is protected !!
Letest
बिलासपुर रेंज के नव पदस्थ आईजी रामगोपाल गर्ग ने संभाला कार्यभार... रतनपुर में मां महामाया के किए दर्... कलेक्टर साहब सुनिए हमारी फरियाद...मनरेगा मजदूरी में हुआ भ्रष्टाचार, हितग्राहियों के मेहनत की रकम द... रायपुर: नालंदा परिसर फेज 2 में पढ़ने वाले युवा गढ़ेंगे सफलता का नया इतिहास... 21 करोड़ से अधिक की ला... दर्दनाक सड़क हादसा: अनियंत्रित मोटरसाइकिल खंबे से टकराई, चालक की मौके पर मौत रतनपुर में सर्व यादव समाज महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश स्तरीय बैठक..नारी शक्ति के सम्मान का संदेश, खबर का असर: स्थानांतरण आदेश की अवहेलना पर शिक्षा विभाग की सख्त कार्रवाई...विकास तिवारी सहायक ग्रेड-0... खेत में करंट लगाने से किसान की हुई थी मौत.... गैर इरादतन हत्या के मामले में चार फरार आरोपी गिरफ्तार, रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से नवनियुक्त सलाहकार वरिष्ठ पत्रकार आर. कृष्णा दास ने की सौजन्य म... पुलिस कमिश्नर प्रणाली सेटअप: अब राज्य पुलिस सेवा के अधिकारियों की हुई नई पदस्थापना, आदेश जारी, बिलासपुर आईजी संजीव शुक्ला बने रायपुर के पहले पुलिस कमिश्नर..15 आईपीएस अधिकारियों की नई पदस्थापना,