
रमेश राजपूत
बिलासपुर – गुरुवार को जिले में कई थानेदारों के तबादले के बाद देर रात फिर एक नई लिस्ट जारी की गई है, जिसमें पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के आदेश पर 3 एएसआई सहित 9 प्रधान आरक्षक और 52 आरक्षकों का तबादला विभिन्न थाना चौकियों में किया गया है। वही कई जवानों को रक्षित केंद्र भी भेजा गया है।