
भुवनेश्वर बंजारे

रायपुर – प्रदेश में कोरोना मरीजो की संख्या में बीते 24 घन्टे में एकाएक बढ़त दर्ज की गई है। शनिवार शाम एक नया मरीज बालोद जिले से मिला है। तो वही देर शाम एम्स से दो मरीजो के ठीक होने की सूचना एम्स प्रबंधन ने दी है। मिली जानकारी के अनुसार 20 वर्षीय युवक भी प्रवासी मजदूर है, जो महाराष्ट्र से बालोद आया था। जिसे जिला प्रशासन द्वारा क्वारंटीन सेंटर में कड़ी निगरानी के साथ रखा गया था। जिसके जाच सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद हॉस्पिटलाइज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसी तरह सूरजपुर और दुर्ग के 2 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। जिन्हें एम्स हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि वर्तमान में एम्स हॉस्पिटल में भर्ती दो और कोरोना मरीजों की हालत फिलहाल स्थिर है जिनके जल्द ही ठीक होने की प्रबल संभावना बनी हुई है। इसके साथ शनिवार को आए पॉजिटिव केस के बाद अब प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 67 हो गयी है, जिसमें से एक्टिव केस अभी प्रदेश में 9 हो गये हैं, वहीं 58 लोग स्वस्थ्य होकर घर लौट गये हैं।