रायगढ़

बंटवारे के विवाद में बसूला मारकर बड़े भाई की हत्या…आरोपी छोटा भाई गिरफ्तार,

रमेश राजपूत

रायगढ़ – थाना लैलूंगा क्षेत्र के ग्राम बैस्कीमुड़ा में आपसी विवाद के चलते बड़े भाई की हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। घटना की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त औजार बसूला भी बरामद कर लिया है। मामले में थाना प्रभारी लैलूंगा को एक जुलाई की सुबह सूचना मिली थी कि ग्राम बैस्कीमुड़ा में अर्जुन पैकरा पिता स्व. संतानु पैकरा (37 वर्ष) की किसी व्यक्ति ने बसूला से हमला कर हत्या कर दी है। सूचना पर थाना प्रभारी लैलूंगा ने वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी देकर टीम के साथ मौके पर पहुंचकर मृतक के परिजनों से पूछताछ की।परिजनों ने बताया कि 27 जून 2025 की रात अर्जुन पैकरा अपने भाई अरविंद पैकरा के घर जाकर धान और जमीन के बंटवारे की मांग कर रहा था। पूर्व में भी अर्जुन द्वारा घर के धान को बेचने की बात को लेकर दोनों भाइयों में विवाद हुआ। विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी अरविंद ने गुस्से में आकर घर में रखे लोहे के बसूला से अर्जुन के पेट में वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। परिजन अर्जुन को उपचार के लिए रायगढ़ ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
घटना की सूचना पर थाना लैलूंगा में आरोपी अरविंद पैकरा पिता स्वर्गीय संतानु पैकरा (32 वर्ष) निवासी बैस्कीमुड़ा के विरुद्ध अपराध क्रमांक 186/2025 धारा 103(1) भारतीय न्याय संहिता के तहत हत्या का मामला दर्ज कर जांच में लिया गया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें उसने अपना जुर्म कबूलते हुए हत्या में प्रयुक्त बसूला को घर से बरामद कराया। पुलिस ने आरोपी अरविंद पैकरा को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। मामले की जांच में थाना प्रभारी लैलूंगा रोहित बंजारे, सहायक उपनिरीक्षक हेमंत कश्यप, राजेश दर्शन, आरक्षक सुमित उरांव, मन्नु खडिया, इलियास केरकेट्टा व अन्य स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

error: Content is protected !!
Letest
रतनपुर में 78 करोड़ की जल क्रांति की शुरुआत...अब हर नल से बहेगा अमृत पचपेड़ी: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 27 लीटर कच्ची शराब बरामद...1 आरोपी गिरफ्तार मस्तूरी 600 हितग्राहियों के राशन गबन का मामला: 16.50 लाख की रिकवरी अब तक अधर में, ग्रामीणों ने जताई ... रतनपुर:- घर में मिली 65 वर्षीय बुजुर्ग की लाश...मौत की वजह अज्ञात...पुलिस जुटी जांच में, रतनपुर: सड़क पर बैठी 22 बेजुबान मवेशियों को तेज रफ्तार हाइवा ने रौंदा....17 की मौत, 5 घायल करंट की चपेट में आने से 2 वर्षीय मासूम की मौत...परिवार में छाया मातम बिलासपुर:- हाईटेक नकल प्रकरण: दोनो युवतियां गिरफ्तार...हिडेन कैमरा, वॉकी-टॉकी, टेबलेट जब्त, सीपत: ग्राम कुली में सरपंच-सचिव पर हमला करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार....घर घुसकर लोहे के औजार से की ग... मस्तूरी:- जयरामनगर में वकील और उसके पुत्र ने अपने ही क्लाइंट पर किया हमला... प्रार्थी को सिर और पैर ... मनीष सिंह की पहल से दो दिन में बदला ट्रांसफार्मर...ग्रामीणों को मिली राहत