
भुवनेश्वर बंजारे
बिलासपुर– ट्रांसपोर्टर के दुकान के सामने से चोरी हुई माजदा को चकरभाठा पुलिस ने बरामद कर लिया है प्रार्थी की शिकायत के चंद घंटों के भीतर ही पुलिस ने चोरी हुए वाहन और आरोपी को पकड़ लिया है मिली जानकारी के अनुसार सुमित श्रीवास मे 24 मार्च को न्यू प्रकाश मेटाडोर ट्रांसपोर्ट के दुकान के सामने से माजदा क्रमांक सीजी 11एसी 2986 के चोरी होने की शिकायत चकरभाठा थाने में दर्ज कराई थी उक्त मामले में स्थानीय पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर गाड़ी की खोजबीन शुरू की, इसी दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि चोरी हुई गाड़ी को बिलासपुर से जांजगीर चांपा की ओर नेशनल हाईवे में देखा गया है जिस पर चकरभाठा पुलिस ने तत्काल ही मौके पर दबिश देकर पाराघाट टोल प्लाजा के पास गाड़ी को घेराबंदी कर पकड़ लिया। उक्त वाहन में भाटापारा जांजगीर निवासी रवि सारथी मौजूद था। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह वाहन को चोरी कर जांजगीर लेकर जा रहा था लेकिन उससे पहले ही स्थानीय पुलिस की सक्रियता से वह पकड़ा गया मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर चकरभाठा पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है