
उदय सिंह
मस्तूरी- थाना क्षेत्र अंतर्गत जयरामनगर से गतौरा के बीच रेलवे ट्रेक पर एक अज्ञात युवक की अर्धनग्न अवस्था लाश मिली है, ट्रेक पर ट्रेन की चपेट में आने से सिर का हिस्सा क्षत विक्षत हो गया है, जिससे पहचान करने में दिक्कत हो रही है, वही युवक के पास कोई पहचान के लिये दस्तावेज नही मिले है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवक की उम्र लगभग 25-26 साल है वही उसने नीले रंग की जीन्स पहनी है। मामले में सूचना मिलने पर मस्तूरी पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है साथ मृतक की पहचान के लिए सभी थानों से मदद ली जा रही है।