रतनपुर

रतनपुर में फिर डायरिया का कहर, गिरजाबंध और नवागांव इलाका सबसे अधिक प्रभावित…. स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से उबला पानी पीने की अपील

जुगनू तंबोली

रतनपुर – नगर पालिका क्षेत्र रतनपुर एक बार फिर डायरिया की चपेट में आ गया है। विगत कुछ दिनों से प्रतिदिन 10 से 15 मरीज उल्टी-दस्त की शिकायत लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच रहे हैं। इन मरीजों में छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक शामिल हैं। अस्पताल प्रशासन के अनुसार अब तक 50 से अधिक मरीजों को भर्ती कर इलाज किया जा चुका है, हालांकि समय पर उपचार मिलने से स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि डायरिया के मामले गिरजाबंध और नवागांव क्षेत्र में अधिक सामने आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि इन इलाकों में पानी की आपूर्ति पाइपलाइन के जरिए होती है, जिसमें गंदे पानी के मिलावटी होने की आशंका व्यक्त की जा रही है। कई लोगों ने पानी में गंदगी की शिकायत भी की है।स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों ने बताया कि डायरिया एक जल जनित रोग है, जिससे बचने का सबसे कारगर उपाय है स्वच्छता और उबला हुआ पानी पीना। उन्होंने आम जनता से अपील की है कि इस स्थिति में विशेष सतर्कता बरतें, खासकर छोटे बच्चों और बुजुर्गों की देखभाल में किसी भी प्रकार की लापरवाही न करें। नगरवासियों का कहना है कि रतनपुर में यह समस्या कोई नई नहीं है।

पिछले वर्ष भी इसी प्रकार डायरिया का प्रकोप फैला था, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और सैकड़ों लोग बीमार हुए थे। बावजूद इसके नगर पालिका द्वारा पाइपलाइन और जल आपूर्ति व्यवस्था में कोई ठोस सुधार नहीं किया गया। इस बार भी जनप्रतिनिधियों ने नगर पालिका प्रशासन से मांग की है कि तत्काल सभी जल आपूर्ति पाइपलाइनों की जांच की जाए और आवश्यकता पड़ने पर उन्हें बदला जाए। इधर, स्वास्थ्य विभाग ने भी स्थिति की गंभीरता को देखते हुए रतनपुर क्षेत्र में विशेष निगरानी दल तैनात किया है। अधिकारियों का कहना है कि क्षेत्र में चिकित्सा सुविधा को बढ़ाया गया है और जरूरी दवाइयों का स्टॉक सुनिश्चित किया गया है। स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। फिलहाल रतनपुर में डायरिया की स्थिति नियंत्रण में जरूर है, लेकिन बीते वर्षों के अनुभवों को देखते हुए यदि समय रहते आवश्यक कदम नहीं उठाए गए, तो यह स्थिति फिर से विकराल रूप ले सकती है। ऐसे में आम जनता के साथ-साथ प्रशासन की जिम्मेदारी भी और बढ़ जाती है।

error: Content is protected !!
Letest
रतनपुर में 78 करोड़ की जल क्रांति की शुरुआत...अब हर नल से बहेगा अमृत पचपेड़ी: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 27 लीटर कच्ची शराब बरामद...1 आरोपी गिरफ्तार मस्तूरी 600 हितग्राहियों के राशन गबन का मामला: 16.50 लाख की रिकवरी अब तक अधर में, ग्रामीणों ने जताई ... रतनपुर:- घर में मिली 65 वर्षीय बुजुर्ग की लाश...मौत की वजह अज्ञात...पुलिस जुटी जांच में, रतनपुर: सड़क पर बैठी 22 बेजुबान मवेशियों को तेज रफ्तार हाइवा ने रौंदा....17 की मौत, 5 घायल करंट की चपेट में आने से 2 वर्षीय मासूम की मौत...परिवार में छाया मातम बिलासपुर:- हाईटेक नकल प्रकरण: दोनो युवतियां गिरफ्तार...हिडेन कैमरा, वॉकी-टॉकी, टेबलेट जब्त, सीपत: ग्राम कुली में सरपंच-सचिव पर हमला करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार....घर घुसकर लोहे के औजार से की ग... मस्तूरी:- जयरामनगर में वकील और उसके पुत्र ने अपने ही क्लाइंट पर किया हमला... प्रार्थी को सिर और पैर ... मनीष सिंह की पहल से दो दिन में बदला ट्रांसफार्मर...ग्रामीणों को मिली राहत