मस्तूरी

मस्तूरी:- खाद, बीज और केसीसी ऋण के लिए भटक रहे किसान… संस्था प्रबंधक की मनमानी से जैतपुरी में पिछड़ रही खेती

उदय सिंह

मस्तूरी – विकासखंड अंतर्गत आने वाले शाखा लोहर्सी के ग्राम जैतपुरी के किसान सेवा सहकारी समिति प्रबंधक की मनमानी के शिकार हो रहे है, अभी तक खेती किसानी के लिए उन्हें केसीसी ऋण, खाद बीज का वितरण नही किया गया है, जिससे सहकारी समिति के अंतर्गत आने वाले 5 ग्राम जैतपुरी, रहटाटोर,मनवा, पताईडीह,सेमरा (मौहाडीह) के किसानों की चिंता बढ़ चुकी है।

मामले की शिकायत किसानों ने जिला प्रशासन से भी की है और जल्द से जल्द राहत दिलाने की मांग की है। मिली जानकारी के अनुसार सेवा सहकारी समिति जैतपुरी के संस्था प्रबंधक दीपक तिवारी की नियुक्ति ही विवादित रही है, जिसके द्वारा पूर्व में धान खरीदी के नाम पर किसानों से अवैध वसूली की गई थी, जिसकी शिकायत किसानों ने उच्च अधिकारियों से की थी, जिसकी रंजिश रख संस्था प्रबंधक द्वारा अब किसानों को बेवजह परेशान किया जा रहा है।

किसानों की नही हो रही सुनवाई…

क्षेत्र के किसानों ने पूर्व में भी संस्था प्रबंधक पर भ्रष्टाचार और अनियमितता की शिकायत की थी, लेकिन उसके बाद भी संस्था प्रबंधक पर कोई कार्रवाई नही हुई और यही वजह है कि इस वर्ष उसके द्वारा अनुपस्थित रहकर किसानों को भटकाया जा रहा है और अपना बदला लिया जा रहा है, जिसकी शिकायत किसानों ने एक बार फिर की है।

मजबूर किसान मार्केट से खरीद रहे खाद…

मामले में जब किसानों से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि सोसायटी से खाद नही मिलने पर मजबूरन उन्हें मार्केट से ओवररेट में खाद खरीदना पड़ रहा है, जिससे दोहरी मार उन्हें पड़ रही है, किसानों की समस्या की ओर सरकार को जल्द निर्णय लेकर व्यवस्था पर निगरानी रखने की आवश्यकता है।

उच्च अधिकारियों ने तत्काल राहत के दिये निर्देश…

जैतपुरी में किसानों को खाद बीज और केसीसी ऋण नही मिलने की जानकारी से गोधुली वर्मा सहकारिता अधिकारी को अवगत कराया गया तो उन्होंने बताया कि जानकारी मिलने पर संस्था प्रबंधक पर नियमानुसार कार्रवाई प्रस्तावित कर दी गई है वही केसीसी की प्रक्रिया पूर्ण कराई जा रही है ताकि किसानों को अविलंब खाद वितरण किया जा सके।

error: Content is protected !!
Letest
बेटे ने कुल्हाड़ी से हमला कर पिता को उतारा मौत के घाट... हत्या करने वाला बेटा गिरफ़्तार, मस्तूरी: कलेक्टर ने ब्लॉक मुख्यालय पहुंचकर की स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा..तहसील कार्यालय और अस्पताल ... तखतपुर में जर्जर सड़कों को लेकर युवाओं का आक्रोश... केंद्रीय मंत्री का काफिला रोका गर्लफ्रेंड को मैसेज करने के शक में युवक ने हाँथ की अंगुली काटकर की अलग...आरोपी पर कई धाराओं में मामल... साइबर ठगी: पार्ट टाइम जॉब के नाम पर युवती से 2.92 लाख की ठगी... सिविल लाइन थाना क्षेत्र की घटना, राजकिशोर नगर में दिनदहाड़े झपटमारी... महिला से सोने की चेन की हुई लूट निर्मोही मां की ममता से नवजात बना लावारिस... सड़क किनारे बिलखते हुआ मिला ग्रामीणों को...आखिर उस मासूम... राशन घोटाले में चार आरोपी गिरफ्तार... शासकीय राशन की कालाबाजारी का मामला, अवैध शराब के मामले में नाबालिग को छोड़ने के एवज में रिश्वत की मांग... प्रधान आरक्षक निलंबित, अज्ञात कारणों से नवविवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या... पचपेड़ी थाना क्षेत्र की घटना, पुलिस जुटी ...