रायगढ़

दर्दनाक सड़क हादसा: रायगढ़ में एंबुलेंस ने बोलेरो को मारी टक्कर, मल्हार निवासी शिवा सिंह की मौके पर मौत, तीन घायल

उदय सिंहरायगढ़ – जिले के तमनार थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में मल्हार निवासी डीबी पावर कंपनी के पेट्रोलिंग सुपरवाइजर शिवा सिंह ठाकुर पिता स्व: मन्नू सिंह ठाकुर उम्र 35 की मौत हो गई। हादसा जिंदल पावर प्लांट के गेट क्रमांक 1 के पास हुआ, जब एक तेज रफ्तार एंबुलेंस क्रमांक CG 13 AY 8186 ने बोलेरो वाहन क्रमांक CG 13 BF 2964 को टक्कर मार दी।इस टक्कर में बोलेरो वाहन अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया और कई बार पलटी खा गया। वाहन में सवार तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए रायगढ़ रेफर किया गया है।मृतक शिवा सिंह के साथ बोलेरो में डीबी पावर के ही सिक्योरिटी सुपरवाइजर अमित पटेल, अजय कुर्रे और ड्राइवर सूरज सवार थे। ये सभी गर्जन बहाल कुल्दा माइंस से कार्य निपटाकर शुक्रवार शाम करीब 5 बजे वापस लौट रहे थे। बोलेरो वाहन सूरज चला रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों और बोलेरो में सवार अमित पटेल के अनुसार, जैसे ही गाड़ी जिंदल पावर तमनार के गेट क्रमांक 1 के पास पहुंची, उसी दौरान गेट से एक एंबुलेंस तेज रफ्तार में निकली और सामने से बोलेरो को टक्कर मार दी। हादसे के वक्त सड़क के किनारे कोयला लोड ट्रकों और ट्रेलरों की लंबी कतार लगी हुई थी, जिससे दृश्यता सीमित हो गई थी। एंबुलेंस की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो डिवाइडर से टकराकर तीन से चार बार पलटी, जिससे शिवा सिंह की मौके पर ही मौत हो गई।वहीं, अन्य तीनों सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही तमनार थाना प्रभारी कमला पुसाम ठाकुर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचीं और घायलों को तत्काल प्राथमिक उपचार के बाद रायगढ़ जिला अस्पताल रेफर किया गया। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल रहा। स्थानीय लोगों और अन्य कर्मचारियों ने मदद कर घायलों को गाड़ी से बाहर निकाला। पुलिस ने एंबुलेंस और बोलेरो को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि एंबुलेंस किस मरीज को लेकर जा रही थी और क्या उसमें सायरन चालू था या नहीं। मल्हार नेवारी निवासी शिवा सिंह के निधन की खबर उनके गृहग्राम में पहुंचते ही मातम छा गया। परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और एंबुलेंस चालक के खिलाफ लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

error: Content is protected !!
Letest
मस्तूरी : ट्रांसफार्मर में मरम्मत के दौरान युवक की हुई थी मौत.. सुरक्षा संसाधनों के अभाव में कार्य क... रेलवे स्टेशन के पास अवैध रूप से गांजा लेकर खड़े 2 आरोपी गिरफ्तार....कब्जे से 4 लाख का गांजा बरामद मस्तूरी क्षेत्र के राशन दुकान संचालन के लिए मंगाए जा रहे आवेदन.... 19 सितम्बर तक अंतिम समय निर्धारित जुआरियों की महफ़िल में पुलिस की छापेमारी...मौके से 7 जुआरी गिरफ्तार, नगदी और ताशपत्ती जब्त मस्तूरी: नवविवाहिता को जबरन कीटनाशक पिलाकर मारने की कोशिश....पति सहित ससुराल वालों पर अपराध दर्ज ग्राम पंचायत बरेली में सीसी सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन, कांग्रेस नेता अरविंद लहरिया रहे शामिल मस्तूरी:- घर से अचानक गायब मासूम हिमांशु की 15 km. दूर नहर में मिली लाश फर्जी एजेंसी के नाम पर 23.50 लाख की ठगी....शहर का युवा व्यवसायी बना शिकार, सिटी कोतवाली पुलिस ने किय... मस्तूरी : डेढ़ वर्षीय मासूम 30 घंटे से अधिक समय से लापता...नहर में डूबने की आशंका, तलाश जारी शादी का झांसा देकर शोषण.... गर्भवती होने पर कराया गर्भपात, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार