रायगढ़

दर्दनाक सड़क हादसा: रायगढ़ में एंबुलेंस ने बोलेरो को मारी टक्कर, मल्हार निवासी शिवा सिंह की मौके पर मौत, तीन घायल

उदय सिंहरायगढ़ – जिले के तमनार थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में मल्हार निवासी डीबी पावर कंपनी के पेट्रोलिंग सुपरवाइजर शिवा सिंह ठाकुर पिता स्व: मन्नू सिंह ठाकुर उम्र 35 की मौत हो गई। हादसा जिंदल पावर प्लांट के गेट क्रमांक 1 के पास हुआ, जब एक तेज रफ्तार एंबुलेंस क्रमांक CG 13 AY 8186 ने बोलेरो वाहन क्रमांक CG 13 BF 2964 को टक्कर मार दी।इस टक्कर में बोलेरो वाहन अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया और कई बार पलटी खा गया। वाहन में सवार तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए रायगढ़ रेफर किया गया है।मृतक शिवा सिंह के साथ बोलेरो में डीबी पावर के ही सिक्योरिटी सुपरवाइजर अमित पटेल, अजय कुर्रे और ड्राइवर सूरज सवार थे। ये सभी गर्जन बहाल कुल्दा माइंस से कार्य निपटाकर शुक्रवार शाम करीब 5 बजे वापस लौट रहे थे। बोलेरो वाहन सूरज चला रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों और बोलेरो में सवार अमित पटेल के अनुसार, जैसे ही गाड़ी जिंदल पावर तमनार के गेट क्रमांक 1 के पास पहुंची, उसी दौरान गेट से एक एंबुलेंस तेज रफ्तार में निकली और सामने से बोलेरो को टक्कर मार दी। हादसे के वक्त सड़क के किनारे कोयला लोड ट्रकों और ट्रेलरों की लंबी कतार लगी हुई थी, जिससे दृश्यता सीमित हो गई थी। एंबुलेंस की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो डिवाइडर से टकराकर तीन से चार बार पलटी, जिससे शिवा सिंह की मौके पर ही मौत हो गई।वहीं, अन्य तीनों सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही तमनार थाना प्रभारी कमला पुसाम ठाकुर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचीं और घायलों को तत्काल प्राथमिक उपचार के बाद रायगढ़ जिला अस्पताल रेफर किया गया। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल रहा। स्थानीय लोगों और अन्य कर्मचारियों ने मदद कर घायलों को गाड़ी से बाहर निकाला। पुलिस ने एंबुलेंस और बोलेरो को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि एंबुलेंस किस मरीज को लेकर जा रही थी और क्या उसमें सायरन चालू था या नहीं। मल्हार नेवारी निवासी शिवा सिंह के निधन की खबर उनके गृहग्राम में पहुंचते ही मातम छा गया। परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और एंबुलेंस चालक के खिलाफ लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

error: Content is protected !!
Letest
बिलासपुर:- डॉक्टर दम्पति के पुत्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या... इकलौते बेटे के जाने से पसरा मातम, साइको किलर का खौफनाक राज़... प्रेमिका के इनकार पर हत्या, शव जलाकर मिटाए सबूत, महिलाओं के कपड़े पहनता... लालखदान रेलवे ट्रेक में मिली थी खून से लथपथ लाश....पुलिस ने सुलझाई दो साल पुरानी ब्लाइंड मर्डर मिस्ट... अवैध नशीली टैबलेट की खेप पहुँचाने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे...कब्जे से 42 हजार की प्रतिबंधित दवा... तेलसरा में गौरा-गौरी मिटिंग के बाद खूनी विवाद...युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला, 5 आरोपी गिरफ्... तेलसरा में गौरा-गौरी मिटिंग के बाद खूनी विवाद, युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला...पेट की अंतड़िय... मोबाइल ऐप के जरिए क्रेडिट कार्ड के नाम पर 1.69 लाख की ऑनलाइन ठगी...सरकंडा थाने में मामला दर्ज खनिज विभाग की छापामार कार्रवाई... अवैध खनन और परिवहन करते 08 वाहन जब्त, दूसरी पत्नी के विवाद में पहली पत्नी पर ब्लेड से जानलेवा हमला....आरोपी पति पर मामला दर्ज चरित्र शंका में पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या, कोटा पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार