
रमेश राजपूत
बिलासपुर – सरकंडा थाना क्षेत्र में झपटमारी की घटना को अंजाम देने वाले चार आरोपियों को सरकंडा और एसीसीयू पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से 13 ग्राम सोने की चेन जिसकी कीमत 66 हजार रुपये है, और घटना में प्रयुक्त बजाज पल्सर मोटरसाइकिल जब्त की गई है। साथ ही चोरी का सोना खरीदने वाले एक सुनार को भी गिरफ्तार किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, प्रार्थिया उमा देवी गुप्ता ने 9 जुलाई को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वे शाम करीब 5:25 बजे अपने पोते को ट्यूशन छोड़ने जा रही थीं, तभी दो बाइक सवार अज्ञात युवकों ने उनके गले से सोने की चेन झपटकर फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू किया। 17 जुलाई को पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम चिल्हाटी में तीन संदिग्ध युवक पल्सर मोटरसाइकिल में घूम रहे हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर एएसपी शहर राजेन्द्र जायसवाल, एएसपी एसीसीयू अनुज कुमार और सीएसपी सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में एक टीम गठित कर कार्रवाई की गई। घेराबंदी कर तीनों संदिग्धों गुलशन कुमार, पप्पू यादव और मंजित नट को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। उन्होंने झपटमारी की घटना स्वीकार की और बताया कि सोने की चेन तुलसीराम सोनी नामक सुनार को बेच दी गई थी। इसके बाद पुलिस ने सुनार को पत्थलगांव से गिरफ्तार कर चेन बरामद कर लिया, आरोपियों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।