
जुगनू तंबोली
बिलासपुर – जिले के रतनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक महिला की संदिग्ध मौत की सूचना उसके पति ने पुलिस को दी, साथ ही उसे उपचार के लिए हॉस्पिटल भी लेकर गया, लेकिन उसकी मौत कैसे हुई उसने नही बताया, मामले में जब रतनपुर पुलिस ने तमाम पहलुओं पर जांच की तो चौकाने वाला मामला सामने आया, दरअसल रतनपुर के भोदला पारा निवासी रूपचंद पटेल ने 11 फरवरी को थाने में सूचना दी कि 10 फरवरी की रात वह और उसकी पत्नी सावनी बाई पटेल सोए हुए थे, फिर उसकी पत्नी अचानक नींद नही आने की बात कहकर कमरे से बाड़ी की ओर निकल गई, जब बहुत देर तक वह नही आई तो जाकर देखने पर वह गिरी पड़ी थी,
जिसे लेकर हॉस्पिटल गए तो वहां उसकी मौत होने की बात डॉक्टर ने कही, जिसकी जानकारी उसे नही है कि उसकी पत्नी की मौत कैसे हुई। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर अपनी जांच शुरू की जिसमें मौके पर मिले साक्ष्यों और परिजनों से पूछताछ में खुलासा हुआ कि घटना दिनांक की रात आरोपी पति रूपचंद पटेल अपनी पत्नी सावनी बाई पटेल से शारिरिक संबंध बनाना चाह रहा था, लेकिन उसकी पत्नी ने इंकार कर दिया और वह कमरे से बाहर निकल गई, जिससे आक्रोशित आरोपी पति ने पीछे से जाकर गमछे से उसका गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। मामले में रतनपुर पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ धारा 302-IPC के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।