रायगढ़

रायगढ़: श्याम मंदिर चोरी कांड का बड़ा खुलासा….27 लाख की संपत्ति बरामद, छह आरोपी गिरफ्तार

रमेश राजपूत

रायगढ़ – रायगढ़ के प्रतिष्ठित श्री श्याम मंदिर में हुई 27 लाख रुपये की चोरी का पुलिस ने सफलतापूर्वक खुलासा कर लिया है। इस सनसनीखेज मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी गई सम्पूर्ण संपत्ति बरामद कर ली गई है। यह कार्रवाई रायगढ़ पुलिस, बिलासपुर और मुंगेली पुलिस की संयुक्त टीमों द्वारा की गई। मंदिर से चोरी गए धार्मिक आभूषण, नकदी और अन्य सामान को बरामद कर धार्मिक आस्था का सम्मान लौटाया गया है। 13-14 जुलाई की रात मंदिर के मुख्य द्वार और गर्भगृह का ताला तोड़कर चोरों ने सोने का मुकुट, कुण्डल, चार छत्तर, गलपटिया समेत लगभग 25 लाख के आभूषण और दानपेटी से दो लाख रुपये नकद चुराए थे। घटना की रिपोर्ट श्री श्याम मंदिर मंडल के अध्यक्ष बजरंग लाल अग्रवाल द्वारा थाना कोतवाली में दर्ज कराई गई थी। इस पर धारा 331(4), 305 बीएनएस के तहत अपराध दर्ज हुआ। एसपी दिव्यांग पटेल के नेतृत्व में गठित विशेष टीमों ने 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले और सवा लाख मोबाइल नंबरों की जांच की।

साइबर सेल की मदद और गुप्त सूचना के आधार पर मुख्य आरोपी सारथी यादव की पहचान हुई, जो घटना को अंजाम देकर रेलवे ट्रैक के रास्ते ओडिशा भाग गया था। पुलिस ने उसे ओडिशा बॉर्डर से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने अपनी पत्नी नवादाई, मित्र मानस भोय, उपेन्द्र भोय और ओडिशा निवासी विजय उर्फ बिज्जु प्रधान, दिव्य प्रधान के साथ मिलकर पूरी साजिश रची थी। चोरी का सामान बोरी में भरकर गांव ले जाकर छिपाया गया और बेचने की योजना बनाई गई थी। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से सोने का हार, मुकुट, कुण्डल, चार छत्तर, 10,000 रुपये नकद, एक मोटरसायकल और घटना के दौरान पहना गया संतरा रंग का टी-शर्ट बरामद किया है।

मामले में अब धाराएं 238, 299, 111, 3(5) BNS जोड़ी गई हैं। इस ऑपरेशन में एडिशनल एसपी, सीएसपी, पांच थाना प्रभारियों, साइबर सेल, एसीसीयू और बिलासपुर-मुंगेली पुलिस की टीमों ने मिलकर सफलता पाई। पुलिस महानिरीक्षक डॉ. संजीव शुक्ला ने टीम को मार्गदर्शन दिया और समस्त पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए। यह केवल चोरी का खुलासा नहीं, बल्कि रायगढ़ पुलिस की सजगता, संकल्प और सेवा का प्रतीक है, पुलिस अधीक्षक ने कहा, साथ ही सुरक्षित सुबह अभियान से नागरिकों को जुड़ने और अपने सीसीटीवी से सुरक्षा में सहयोग देने के लिए प्रेरित किया गया।

यह कार्रवाई दर्शाती है कि धार्मिक आस्था पर चोट करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। रायगढ़ पुलिस ने एक बार फिर विश्वास और सुरक्षा की मिसाल कायम की है।

error: Content is protected !!
Letest
रायगढ़: श्याम मंदिर चोरी कांड का बड़ा खुलासा....27 लाख की संपत्ति बरामद, छह आरोपी गिरफ्तार दुकान में टिन काटकर चोरी करने वाले 2 चोर गिरफ्तार...चोरी का सामान खरीदने वाला भी चढ़ा हत्थे, कांग्रेस की कथनी और करनी सब कुछ कर रही साबित...भाजपा नेता मनीष अग्रवाल ने किया तीखा प्रहार, पचपेड़ी:- गैर इरादतन हत्या के मामले में आरोपी गिरफ्तार... खेत में लगाए गए करंट से 10 वर्षीय मासूम की... सीपत: राशन दुकान का टूटा ताला...अज्ञात चोरों ने शक्कर, नमक और चावल सहित 80 हजार का सामान किया पार, सीपत : फिर एक सरपंच से गाली-गलौच और मारपीट की घटना...पुलिस ने आरोपियों पर दर्ज किया मामला कोटा: बुजुर्ग आदिवासी की लाठी से पीट-पीटकर हत्या, मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक पर आरोप...पुलिस तलाश ... 10 साल की बच्ची के जीवन में रौशनी की नई किरण...सिम्स के चिकित्सकों ने जन्मजात मोतियाबिंद का किया सफल... पचपेड़ी : अज्ञात कारणों से दो युवकों ने की आत्महत्या.. एक घर में तो दूसरे की खेत के पास खंभे में झूल... भूपेश के पुत्र मोह में कांग्रेस सड़कों पर, भाजपा ने किया कांग्रेस के झूठ का पर्दाफाश :- अमर अग्रवाल