
रमेश राजपूत
जांजगीर – पुलिस ने क्रेशर खदान से चोरी गए ट्रैक्टर को बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। आरोपी जोगेंदर सिंह तंवर (26 वर्ष), निवासी मदनपुरगढ़, थाना बलौदा, को चोरी के ट्रैक्टर और ट्राली के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। दिनांक 18 जुलाई की रात बिरगहनी स्थित केशर खदान से सोनालिका ट्रैक्टर सीजी 29 एसी 9701 चोरी होने की रिपोर्ट ओमप्रकाश पटेल ने थाना जांजगीर में दर्ज कराई थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडेय के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के मार्गदर्शन में जांच शुरू की गई।
मुखबिर की सूचना पर सीएसपी कविता ठाकुर के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए आरोपी के पास से चोरी गया ट्रैक्टर व ट्राली, कुल कीमत 4 लाख 10 हजार रुपये, बरामद किया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार कर लिया। इस सफलता में थाना प्रभारी निरीक्षक मणिकांत पाण्डेय, प्रधान आरक्षक राकेश तिवारी, आलोक शर्मा और राजकुमार चंद्रा का विशेष योगदान रहा।