
जुगनू तंबोली
(SGN)रतनपुर – थाना क्षेत्र के भेड़िमुड़ा निवासी सैय्यद एजाज़ अली ने अपने साथ ब्लैकमेलिंग कर लाखों की धोखाधड़ी की शिकायत थाने में दर्ज कराई है। जिसमें उसने बताया कि उसके फेसबुक एकाउंट में किसी पूजा शर्मा नाम की लड़की का फ्रेंड रिक्वेस्ट आया था, जिसके झांसे में पड़कर युवक ने रिक्वेस्ट एक्सेप्ट कर लिया और चैटिंग करने लगा, फिर लड़की ने मैसेंजर वीडियो कॉल में बात करने के लिए युवक एजाज़ को फंसा लिया और वीडियो चैटिंग करने लगी, इसी दौरान शातिर अपराधियों ने उसका वीडियो रिकार्ड कर लिया और अश्लील फोटो और वीडियो बना कर वायरल करने की धमकी देने लगे,
जिसके एवज में उन्होंने कई तरह से डरा कर युवक से विभिन्न नंबरों और ऑनलाइन माध्यम से 5 लाख 25579 रुपए की वसूली कर डाली, अपने आप को ठगा और असहाय महसूस कर रहे युवक पर परिजनों की नजर पड़ी तो उन्होंने कारण पूछा तब युवक डर से परिजनों को अपने साथ हुई धोखाधड़ी की जानकारी दी, जिन्होंने इसकी शिकायत रतनपुर थाने में दर्ज कराई है, जिसपर पुलिस ने अज्ञात मोबाइल नंबर धारक के खिलाफ आईपीसी 420 का अपराध दर्ज कर जांच में जुट गई है।