सीपत

VIDEO उफनते नाले में बही कार: 24 घंटे बाद भी मासूम तेजस का सुराग नहीं, घटनास्थल से 200 मीटर दूर मिली कार

उदय सिंह

बिलासपुर – हरेली पर्व के दिन एक हृदयविदारक हादसे में एक मासूम बच्चा तेज बहाव में बह गया। सीपत थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले तुंगन नाले में एक कार के बह जाने से सनसनी फैल गई। इस हादसे में कार में सवार 9 में से 8 लोग किसी तरह तैरकर बाहर निकल आए, लेकिन तीन वर्षीय बालक तेजस पानी के तेज बहाव में लापता हो गया। हादसे के 24 घंटे बाद भी उसका कोई सुराग नहीं मिल सका है। मिली जानकारी के अनुसार, खम्हरिया निवासी मोहनलाल साहू उर्फ भोला 29 वर्ष अपनी वेगनआर कार क्रमांक CG 11 MA 0663 से अपनी पत्नी, तीन वर्षीय बेटे तेजस और अन्य रिश्तेदारों के साथ हरेली पर्व के अवसर पर ग्राम उच्चभट्ठी स्थित शिव शक्ति पीठ मंदिर दर्शन करने गया था। वापसी के दौरान झलमला के तुंगन नाले के पुल से गुजरते समय लगभग 3 फीट ऊपर से पानी बह रहा था। इसके बावजूद मोहनलाल ने पुल पार करने की कोशिश की। कार पानी के तेज बहाव में संतुलन खो बैठी और देखते ही देखते बह गई। कार में कुल 9 लोग सवार थे, जिनमें 4 वयस्क और 5 बच्चे शामिल थे। हादसे के बाद सभी सवारियां लगभग 60 फीट दूर तक पानी में बह गईं।

स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से 4 बच्चों सहित 8 लोगों को किसी तरह बाहर निकाल लिया गया, लेकिन इस दौरान मोहनलाल का तीन वर्षीय बेटा तेजस बह गया। अंधेरे और तेज बहाव के कारण राहत एवं बचाव कार्य में परेशानी हुई। घटना की सूचना मिलते ही सीपत थाना प्रभारी गोपाल सतपथी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। स्थानीय युवाओं की मदद से रात में ही बच्चे की तलाश शुरू की गई, लेकिन तेज बहाव और गहराई के चलते कोई सफलता नहीं मिल सकी। घटनास्थल से करीब 200 मीटर दूर शुक्रवार शाम 4 बजे के आसपास कार बरामद कर ली गई, लेकिन तेजस का अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। प्रशासन ने एसडीआरएफ की टीम को भी बुला लिया है, जो घटनास्थल से लगभग 7 km दूर स्थित खारुन नदी ग्राम मोहरा तक सर्च अभियान चला रही है। फिलहाल परिजन बदहवास स्थिति में हैं और लगातार बच्चे के मिलने की आस लगाए हुए हैं। वही क्षेत्र के जनप्रतिनिधि जिला पंचायत सदस्य राजेंद्र धीवर भी सुबह से पुलिस और राहत दल के साथ मासूम तेजस का पता लगाने जुटे हुए है वही घटनास्थल पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुटी हुई है जो सभी मासूम की सलामती के लिए दुआ कर रहे हैं।

error: Content is protected !!
Letest
पचपेड़ी :- शराब के लिए पैसे नहीं देने पर ग्रामीण पर कैंची से हमला, तीन आरोपीयो ने दिया घटना को अंजाम ठगी और चोरी की दर्जनों घटनाओं को अंजाम देने वाला शातिर अपराधी गिरफ्तार... भोले भाले ग्रामीणों को बना... मस्तूरी में गोलियों की तड़तड़ाहट से मचा हड़कंप… जनपद उपाध्यक्ष नितेश सिंह के ऑफिस में नकाबपोशों ने क... बिलासपुर:- डॉक्टर दम्पति के पुत्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या... इकलौते बेटे के जाने से पसरा मातम, साइको किलर का खौफनाक राज़... प्रेमिका के इनकार पर हत्या, शव जलाकर मिटाए सबूत, महिलाओं के कपड़े पहनता... लालखदान रेलवे ट्रेक में मिली थी खून से लथपथ लाश....पुलिस ने सुलझाई दो साल पुरानी ब्लाइंड मर्डर मिस्ट... अवैध नशीली टैबलेट की खेप पहुँचाने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे...कब्जे से 42 हजार की प्रतिबंधित दवा... तेलसरा में गौरा-गौरी मिटिंग के बाद खूनी विवाद...युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला, 5 आरोपी गिरफ्... तेलसरा में गौरा-गौरी मिटिंग के बाद खूनी विवाद, युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला...पेट की अंतड़िय... मोबाइल ऐप के जरिए क्रेडिट कार्ड के नाम पर 1.69 लाख की ऑनलाइन ठगी...सरकंडा थाने में मामला दर्ज