
उदय सिंह
मस्तूरी – थाना क्षेत्र के ग्राम लावर में करंट की चपेट में आने से चरवाहे और बकरी की मौत हो गई है, मिली जानकारी के अनुसार मस्तूरी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत लावर में रहने वाला ग्रामीण शिवनाथ केवट पिता खेदुराम केवट उम्र लगभग 50 वर्ष रोज की तरह अपने 20 बकरियों को गांव के कदमाही खार में चराने गया हुआ था,
जो वापसी में दोपहर 3 बजे के आसपास वापस अपने घर की ओर लौट रहा था। तभी पास के खेत में गेहूं का फसल लगा हुआ है जिसमे कांटातार (जीआई तार) से घेराबंदी किया गया है। जिसमे एक बकरी फंस गई और छटपटाने लगी जिसे बचाने चरवाहा शिवनाथ केवट ने बकरी को छुड़ाने का प्रयास कर रहा था तभी कांटातार में दौड़ रही करंट की चपेट में आने से मौके पर ही बकरी और चरवाहे की मौत हो गई।
वही ग्रामीणों ने घटना के बारे में जानकारी होने के बाद सैकड़ों की संख्या में घटनास्थल पहुंच उचित मुआवजा और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे है। सूचना मिलने के बाद मस्तूरी पुलिस मौके पर पहुंच आगे की जांच में जुट गई है। वही जांच और पोस्टमार्टम के पश्चात मौत की असल वजह स्पष्ट होगी।