
रमेश राजपूत
बिलासपुर – बीती शाम गणेश नगर नयापारा में एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी, मामले में पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए सभी 8 आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी सुरेश सोनी पिता स्व. सीताराम सोनी उम्र 59 वर्ष निवासी गणेश नगर नयापारा सिरगिट्टी द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि 16.05.203 के शाम करीब 06.00 बजे उसका बेटा पवन उर्फ मोनू सोनी चौक तरफ जा रहा हूॅ बोलकर घर से निकला था। करीब 06.15 बजे मोहल्ले का संतोष यादव घर आकर प्रार्थी को बताया कि नयापारा चौक मे मोनू को रामू यादव और उसके साथी मार रहे है तब प्रार्थी और उसकी पत्नि पिन्टू पान ठेला के सामने नयापारा चौक मे देखे कि रामू यादव चाकू से समीर उर्फ पंखा चाकू से, किशन गोस्वामी उर्फ नाईट्रा बेस बाल से, संदीप साहू, नीलू, अमन नायक, अभय नेताम, बगीरा एवं उसके अन्य साथी चाकु, बेसबाल, राड, डण्डा से मोनू को हत्या करने के नियत से गले, कलाई, पसली, पैर मे प्राणघातक हमला कर हत्या कर दिए थे, मामले में पुलिस ने तत्काल टीम गठित कर मौके पर पहुॅचकर संदेहियों को चिन्हाॅकित कर रामू यादव उर्फ रामनारायण यादव, समीर उर्फ पंखा, किशन गिरी गोस्वामी उर्फ नरेश, संदीप साहू, अभय सिंह नेताम, श्याम नायक, नीलेश यादव उर्फ नीलू,

इरफान खान उर्फ बगीरा सभी निवासी गणेश नगर नयापारा थाना सिरगिट्टी जिला को पकड़कर थाना लाया गया। प्रकरण के मुख्य आरोपी रामू यादव उर्फ रामनारायण यादव ने पुराने विवाद को लेकर रंजिश रखा हुआ था जो मौके का इंतजार कर रहा था जिसने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर पवन सोनी की हत्या करने की योजना बनाकर शाम को गणेश नगर नयापारा चौक के पास पवन सोनी को अकेला पाकर सभी धारदार चाकू, तलवार, बेसबाल, राॅड, लकडी के डण्डे से हमला कर मारपीट कर गम्भीर चोट पहॅुचाकर हत्या कर फरार हो गये। प्रकरण के आरोपियों के बयान के आधार पर घटना मे प्रयुक्त धारदार चाकू 02 नग, 01 नग तलवार, 01 नग बेसबाल, 03 नग लकडी का डण्डा, 01 नग लोहे का राड जप्त कर सभी आरोपियों को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। प्रकरण की उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिरगिटटी निरीक्षक पौरूष पुर्रे, सउनि अशोक चैरसिया, सउनि नवीन दुबे, प्र.आर. 610 शोभित केवट, प्र.आर. 1416 विजयदीप त्रिपाठी, आरक्षक दीपक अफाक खान, जितेन्द्र जाघव, शशीकांत जायसवाल, विरेन्द्र राजपूत, अभिजीत डाहिरे एसीसीयू दीपक उपाध्याय, बलवीर सिंह, सरफराज खान, थाना तोरवा प्र.आर. अशोक कश्यप, कमलेश्वर शर्मा की अहम भूमिका रही।