
रमेश राजपूत
बिलासपुर – तड़के सुबह रायपुर रोड में गुम्बर पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार माजदा ने बाइक सवार युवक को अपने चपेट में ले लिया जिससे बाइक सवार युवक की मौके पर मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार दगौरी निवासी ओमप्रकाश साहू बाइक क्रमांक सीजी 10 ए पी 8053 से अपने ससुराल मोपका से अपने घर दगौरी जा रहा था
कि रास्ते में करीब सुबह 05.00 बजे गुम्बर पेट्रोल पंप चौक सिरगिटृी रायपुर बिलासपुर मेन रोड के पास पहूचा था उसी समय वाहन माजदा क्रमांक सीजी 04 जे सी 4014 के चालक ने वाहन को तेजी व लापरवाही पूर्वक चलाते उसे अपनी चपेट में ले लिया, जिसकी मौके पर ही युवक की मौत हो गई,
मामले में पुलिस ने वाहन माजदा क्रमांक सीजी 04 जे सी 4014 के चालक के खिलाफ धारा 304-A-IPC के तहत मामला दर्ज कर ड्राइवर को गाड़ी सहित गिरफ्तार कर लिया है।